राजीनामा न करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप
मथुरा अभी न्यूज़ (राहुल ठाकुर) कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मालीपाड़ा मौहल्ले में पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष द्वारा राजीनामा के लिए दबाब बनाने एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने 5 नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित जगन सैनी के अनुसार 24 मई 2020 में दो पक्षों में हुए बलवा के दौरान उक्त लोगों ने उनके पुत्र संजय को मारपीट कर घायल कर दिया था। यह मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। बताया कि उक्त 5 नामजद युवक मंगलवार रात्रि को भी करीब एक दर्जन साथियों के साथ आए और उनके पुत्र संजय के साथ गालीगलौज करने लगे। वह किसी तरह उनसे बचकर घर आया तो वह लोग भी उसका पीछा करते हुए आ गए और राजीनामा करने का दबाव तथा न करने पर जान से मारने की धमकी देने। उनके द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर वह पुलिस को देख भाग गए। लेकिन पुलिस ने एक युवक को मौके से पकड़ लिया।