लूट के माल व अवैध असलाह सहित पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर लुटेरे
मथुरा अभी न्यूज़ (ब्रजवासी लाल ) अलीगढ़ से आकर मथुरा के आसपास क्षेत्रों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार शातिर लुटेरों के पास से पुलिस ने लूटे हुए फोन नगदी व दो तमंचे किए बरामद।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि मोटरसाईकिल सवार तीन व्यक्ति जो लूटेरे है आज फिर से घटना करने की फिराक में घूम रहे है इस सूचना पर पुलिस द्वारा सधन चेकिंग अभियान चलाया गया और राया पुलिस ने माट रोड चैकिंग करने लगी पुलिस ने मोटर साईकिल सवार संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया शातिर तीनो युवक पुलिस को देखकर मोटर साईकिल मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे जिस पर पुलिस ने घेराबंदी और मोटरसाईकिल सवार तीनों शातिर लुटेरों को दबोच लिया।
पुलिस ने बंडा उर्फ संदीप कुमार, चंद्रशेखर, रविंद्र, को गिरफ्तार किया है।तीनों ही अभियुक्त अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं और शातिर लुटेरों के कब्जे से 2 चोरी के माबाईल फोन, नगदी व दो अवैध शस्त्र एवं कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
एसपी देहात ने प्रेस वार्ता में बताया कि 17 दिसंबर को माट रोड पर एक लड़की फोन पर बात करते हुए जा रही थी इन शातिर लुटेरों द्वारा उस लड़की का फोन लूटा गया था और 20 नवंबर को भी इन अभियुक्तों द्वारा मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था आज तीनों ही लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।