देवास जिले के जनपत पंचायत खातेगांव के ग्राम पंचायत बागदा में राष्ट्रीय तिरंगे का अपमान
देवास अभी न्यूज़ (अरुण उईके ) पंचायत के ही अधिकारियों के सामने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जो भारत देश की पहचान है भारत माता की शान है ऐसे राष्ट्रीय ध्वज को जमीन पर गिराकर पैरो से रौंदते हुवे रात दिन वही तिरंगे को संभाल कर रखने की वजय पंचायत कर्मचारियों के द्वारा अपमानित किया जा रहा है पंचायत सचिव के ऑफिस में राष्ट्रीय तिरंगा नीचे गिरा हुवा पडा हे पंचायत कार्यालय पर ग्राम प्रधान और सचिव ने तिरंगे के अपमान में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है ! पंचायत मे तिरंगे बिखरे व उल्टे पड़े हुए जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है…