नगर निगम कार्यालय में लगाया गया मंगलवार को संभव दिवस, फरियादियों की सुनी गई शिकायतें
मथुरा अभी न्यूज़ (पवन शर्मा ) वृंदावन नगर निगम कार्यालय में हर मंगलवार को संभव दिवस लगाया जाता है और असंभव दिवस में आम जनता की शिकायतें सुनी जाती हैं और कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया जाता है इसी के चलते दिसंबर माह के तीसरे मंगलवार को अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार के नेतृत्व में संभव दिवस लगाया गया जिसमें फरियादियों की शिकायतें सुनी गई । अधिकतर शिकायतें शहर में गंदगी और अतिक्रमण को लेकर शिकायत दर्ज की गई जिसमे कुल मिलाकर 4 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया । असंभव दिवस के अवसर पर नगर निगम के आला अधिकारी गण भी मौजूद रहे और अपर नगर अनिल कुमार के द्वारा सभी शिकायतों को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द सभी शिकायतों का निस्तारण होना चाहिए । इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार ने बताया कि शासन के आदेश अनुसार मंगलवार के दिन नगर निगम कार्यालय में संभवत लगाया जाता है जिसमें जनता की शिकायतें सुनी जाती हैं और निस्तारण भी कराया जाता है । मंगलवार को 4 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 2 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है ।