10.7 C
Mathura
Saturday, January 18, 2025

एटीएम को काटने के प्रयास की घटना का अन्दर 48 घण्टे सफल अनावरण

एटीएम को काटने के प्रयास की घटना का अन्दर 48 घण्टे सफल अनावरण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार जनपद मे लूट/डकैती की घटनाओ को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्त्रिगुण बिसेन के दिशा निर्देशन में गौरव कुमार त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी छाता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र कोसीकलाँ में हिताची कम्पनी के एटीएम को काटने का प्रयास करने की घटना का अन्दर 48 घण्टे सफल अनावरण करते हुए घटना में सम्मिलित 01 अभियुक्त व 02 बाल अपचारियों को मय अवैध असलाह व एटीएम कटिंग में प्रयोग करने वाले उपकरणों के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।

घटना का विवरणः-
दिनांक 17/18.12.2022 को हिटाची कम्पनी का एक हिटाची का ATM जिसका ATM ID ,MPB00167, जो लिंक रोड कोसीकला पर लगा है, उसको आधी रात के बाद अज्ञात बदमाशो द्वारा ATM को GAS CUTTER व अन्य उपकरणों से काटने की कोशिश की गयी, लेकिन ATM को दोनो ओर से काटने की कोशिश के बाद भी खोल नही पाए और कैश चोरी नहीं कर पायें, उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोसीकलाँ पर वादी मुकदमा गौरव बैथला हिताची पैमेन्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड एडवोकेट चैम्बर नं0-702, साकेत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट दिल्ली-17, की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 1068/22 सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। जिसके तुरन्त बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना कोसीकलाँ पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया।

पुलिस कार्यवाही का विवरणः-
घटना के तुरन्त बाद थाना पुलिस 03 टीमें घटना के सफल अनावरण के लिय कार्य कर रही थी, गठित पुलिस टीम के द्वारा एटीएम के अन्दर की सीसीटीवी फुटेज व कोसीकलाँ के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के सीसीटीवी के अवलोकन से दो व्यक्ति जिनका हुलिया एक ने ब्लैक रंग का अपर पहना है जिसकी बाजू पर तीन सफेद रंग की पट्टिया लगी है, तथा सीने पर बाँयी तरफ adidas का लोगों लगा है तथा काले रंग की पेन्ट पहनी है, दुसरे नें सफेद रंग की शर्ट व डार्क ग्रे रंग की पेन्ट पहनी है, एटीएम वाली मार्केट में घुसते हुए दिखाई दिये, गठित पुलिस टीमों के द्वारा सर्विलांस टीम की मदद, जमीनी अभिसूचना संकलन, सीसीटीवी फुटेज अवलोकन व सीडीआर के अवलोकन से मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त 1. रोहित पुत्र ओमपाल निवासी गोपालबाग बाकें बिहारी कालोनी थाना कोसीकलां जनपद मथुरा व उसके दो अन्य साथियों के नाम प्रकाश में आये, प्रकाश में आये अभियुक्तगणों की तलाश में पुलिस टीम मामूर थी कि दिनांक 20.12.2022 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि दिनांक 17/18.12.2022 की रात्रि को हितैची ए0टी0एम0 मे चोरी के प्रयास की घटना कारित करने वाले गिरोह के सदस्य रेलवे स्टेशन कोसीकलां से होते हुए एन0एच0 02 हाईवें की तरफ आ रहे है तथा उनमे से एक युवक ने वही कपडे पहने है जो घटना के वक्त पहने थे। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची तथा अपने अपने वहाँ छिपकर इन्तजार करने लगे, तभी तीन युवक रेलवे स्टेशन की तरफ से नन्दगांव पुल की तरफ टहलते हुए आये, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा पकडने का प्रयास किया गया तो तीनों युवक भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए एक बारगी दबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पकड लिया गया, पकडे गये युवको नें सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि 02 बाल अपचारी हैं जो आपस मे सगे भाई है तथा रोहित के सगे मामा के लडके है। एक बड़ा बाल अपचारी पिछले काफी समय से रोहित के घर रहकर पढाई कर रहा है तथा छोटा बाल अपचारी दिल्ली मे एक बेकरी मे काम करता है तथा रोहित अपने पिता ओमपाल के साथ हितैची ए0टी0एम0 पास अपनी ट्रैक्टर मकेनिक की दुकान मे काम करता है। हम तीनो के द्वारा अब से करीब दो महिने पहले से हितैची ए0टी0एम0 को काटने की योजना बनाई जा रही थी। दिनांक 17/18 की रात मे ए0टी0एम0 काटने से पहले रोहित व बड़ा बाल अपचारी द्वारा कोसी तथा मथुरा से जरुरी सामान खरीदा गया, जिसे खरीदने के लिए छोटे बाल अपचारी ने 5,000 रुपये रोहित के बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर किये। दिनांक 17/18.12.2022 की रात मे छोटा बाल अपचारी दिल्ली से ट्रेन पकडकर समय रात्रि लगभग 09.59 बजे अपने पिट्ठू बैग के साथ कोसी रेलवे स्टेशन आया तथा इसके करीब डेढ घण्टे बाद रोहित अपने घर गोपालबाग कोसी से ए0टी0एम0 काटने का जरुरी सामान अपने पिट्ठू बैग मे टांगकर समय रात्रि 11.19 बजे कोसी रेलवेस्टेशन पर आया। इस दौरान बड़ा बालअपचारी भी रोहित के साथ अपने घर गोपालबाग कोसी से कोसी रेलवे स्टेशन आया तथा स्टेशन के पास ओल्ड़ जी0टी0 रोड के किनारे छुप कर बैठ गया तथा पुलिस की तथा अन्य गतिविधी के बारे मे रोहित व छोटे वाले(बालअपचारी) को बताता रहा। इसके बाद रोहित व छोटा बालअपचारी कोसी रेलवे स्टेशन से पैदल पैदल नन्दगांव पुल के पास पहुंचे तथा पैदल पैदल ही हाईवे के बगल से सर्विस रोड होते हुए बाइपास तिराहे पर समय करीब 23.25 बजे पहुंचे तथा ए0टी0एम0 के बगल मे लगे मार्किट का मुख्य प्रवेश द्वार का ताला तोडकर मार्किट मे अन्दर घुसे तथा पीछे से ए0टी0एम0 की दीवार तोडकर ए0टी0एम0 मे अन्दर प्रवेश किया तथा अपने अपने पिट्ठू बैग मे लाये सामान से ए0टी0एम0 काटने की कार्यवाही करी। इस दौरान बड़ा अपचारी अपने फोन से अपने दोनो साथियों रोहित व छोटे अपचारी को पुलिस की तथा अन्य गतिविधियों की सूचना देता रहा। दिनांक 18.12.2022 की रात मे समय करीब 01.45 बजे साथ मे लिया गैस सलैण्डर खत्म हो गये इसके बाद रोहित व छोटे बालअपचारी ए0टी0एम0 से निकलकर ए0टी0एम0 के बगल वाली गली से होते हुए हाईवे की तरफ गये तथा पांच छः मिन्ट बाद पुनः वापस आये तथा हितैची के बगल वाली रोहित के पिता श्री ओमपाल की दोनो दुकान का ताला खोलकर ताला व चाबी अपने साथ लिए बैग मे रख लिए तथा दुकान से एक गैस स्लैण्डर निकालकर पुनः ए0टी0एम0 काटने का काम किया तथा समय लगभग रात्रि 02.15 बजे ए0टी0एम0 से निकलकर हाईवें की तरफ चले गये। रोहित को अपने पिता ओमपाल की दोनो दुकाने की चाबी पहले से पता थी कि वह किस दुकान के पास दिवार की किस दरार मे रखी रहती है। इसके बाद रोहित ने बड़े बालअपचारी से फोन से संपर्क कर घर वापस जाने के लिए कहा तथा रोहित व छोटे अपचारी द्वारा दोनो पिट्ठू बैग तथा गैस स्लैण्डर तथा ए0टी0एम0 काटने मे प्रयुक्त जरुरी सामान को हिन्दू इंटर कालेज के पास पेडो के बीच पत्तो मे छुपा कर रख दिया तथा छोटा बालअपचारी ट्रेन पकडकर वापस दिल्ली चला गया तथा रोहित ने अपने गोपालबाग स्थित घर जाते समय अपनी पहनी जैकेट तथा टूटा हुआ ताले को रास्ते मे पडने वाली गोपालबाग नहर मे फेंक दिया तथा चुपचाप घर जाकर सो गया। अगले दिन ए0टी0एम0 के पास काफी पुलिस आ गयी तो हम तीनो को डर लगा के कही सी0सी0टी0वी0 कैमरा देख कर पुलिस हमे पकड ना ले तो हम तीनो ने प्लान बनाया कि ए0टी0एम0 काटने मे जो भी सामान हमने प्रयुक्त किया था तथा जिसे हमने हिन्दू इंटर कालेज के पास छुपाया था उसे भी कही नहर मे फेंक देंगे ताकी वह किसी के हाथ ना लगे। आज हम तीनो उसी सामान को छुपाने जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड लिया। पकडे गये अभियुक्त के कब्जे से पुलिस टीम को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस तथा अभियुक्त व बाल अपचारियों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा हिन्दू इंटर कालेज के पास से एटीएम कटिंग में प्रयोग किया गया सामान बरामद किया गया, अभियुक्त व बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी का स्थान व समयः-
चौकी क्षेत्र कस्बा व थाना कोसीकलाँ मथुरा में नन्दगाँव पुल के पास से दिनांक 20.12.2022 को समय करीब 09.30 बजे ।

बरामदगी का विवरणः-
1.घटना के प्रयुक्त एक गैस कटर, एक एल0पी0जी0 सिलेन्डर, दो गैस सिलेन्डर पाइप, दो अदद बैग, एक हैण्ड गलव्स, तीन अदद मोबाइल फोन, एक अदद टूटा हुआ ब्लेड नुमा चाकू मय हैण्डल, एक अदद माचिस, एक अदद मंकी कैप,02 ताले,04 चाबियाँ ।

  1. एक अदद तमंचा 315 बोर ।
  2. एक जिन्दा कारतूस 315 बोर।

अपराध करने का तरीकाः-
एटीएम की दीवार तोडकर एटीएम में अन्दर घुसकर गैस कटिंग व अन्य उपकरण के द्वारा एटीएम को काटने का प्रयास करना।

गिरफ्तार अभियुक्तः–

  1. रोहित पुत्र ओमपाल निवासी गोपालबाग बाकें बिहारी कालोनी थाना कोसीकलां जनपद मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष।
  2. 02 नफर बाल अपचारी।

अभियुक्त आपराधिक इतिहासः-

  1. रोहित पुत्र ओमपाल निवासी गोपालबाग बाकें बिहारी कालोनी थाना कोसीकलां जनपद मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष।
    a. मु0अ0सं0 1068/22 धारा 380/427/457/511 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा।

अन्य थानो से जानकारी की जा रही है –

गिरफ्तारी करने वाली टीमः-

  1. अनुज कुमार थाना प्रभारी थाना कोसीकलाँ मथुरा।
  2. उ0नि0 अवनीश त्यागी थाना कोसीकलाँ मथुरा।
  3. उ0नि0 रोहित कुमार चौकी प्रभारी कस्बा थाना कोसीकलाँ मथुरा।
  4. उ0नि0 मनमोहन शर्मा चौकी प्रभारी कोटवन थाना कोसीकलाँ मथुरा।
  5. उ0नि0 रोहन कुचालिया थाना कोसीकलाँ मथुरा।
  6. उ0नि0 सोनू कुमार सर्विलांस सैल मथुरा।
  7. का0 3032 सुमित थाना कोसीकलाँ मथुरा।
  8. का0 योगेश सर्विलांस सैल मथुरा।
  9. का0 अमित थाना कोसीकलां मथुरा
एटीएम को काटने के प्रयास की घटना का अन्दर 48 घण्टे सफल अनावरण
एटीएम को काटने के प्रयास की घटना का अन्दर 48 घण्टे सफल अनावरण

Latest Posts

महावन तहसील परिसर में हुआ घरौनी वितरण का कार्यक्रम उप जिलाधिकारी महावन व विधायक पूर्ण प्रकाश रहे मौजूद।

The program of household distribution took place in Mahavan Tehsil premises. Deputy District Magistrate Mahavan and MLA Purna Prakash were present. आज तहसील महावन परिसर...

माता रानी पंचांग कैलेंडर का हुआ विमोचन

Mata Rani Panchang Calendar released सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान के कैंप कार्यालय जगन्नाथ पुरी पर माता रानी पंचांग कैलेंडर का विमोचन हुआ कैलेंडर का...

खजानी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में हुआ महादान उत्सव

Mahadan Utsav organized under the auspices of Khajani Welfare Society खजानी वेलफेयर सोसाइटी एवं इंस्टीट्यूट द्वारा महादान उत्सव का आयोजन मां सरस्वती हॉस्पिटल के...

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 31 जनवरी अंतिम तिथि

31st January is the last date for admission in Atal Residential School. सन निर्माण कर्मकार एवं कल्याण बोर्ड के द्वारा अटल आवासीय विद्यालय हर...

नारकोस एक्ट में अवैध गांजा सहित गांजा तस्कर किया गिरफ्तार

Ganja smuggler including illegal ganja arrested under Narcos Act दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने के चलते जगह-जगह पर विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं...

Related Articles