कुंजेरा गॉव के विकास को लेकर विधायक से मिले दर्जनों ग्रामीण
मथुरा अभी न्यूज़ (खन्ना सैनी) राधाकुण्ड। राधाकुण्ड के गॉव कुंजेरा में जल्द ही विकास के पंख लगेंगे, विधायक ठा. मेघश्याम सिंह ने दर्जनों ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि कुंजेरा गॉव में जल्द ही शव दहा के लिए 24 लाख रूपये की लागत से मुक्ति धाम बनाया जाएगा। वहीं 10वीं कक्षा तक सरकारी विद्यालय की मान्यता दिलाने के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा।
मंगलवार को कुंजेरा गॉव के दर्जनों ग्रामीण विकास कार्यों को लेकर विधायक ठा. मेघश्याम सिंह से मिले। ग्राम प्रधान देवी सिंह पटेल व मोहन सिंह नेता ने विधायक को गॉव की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया की गॉव में श्मशान भूमि चिन्हित होने के बाद भी शव दाह स्थल नहीं हैं। और गॉव में कक्षा 10वीं तक मान्यता प्राप्त सरकारी विद्यालय ना होने से दर्जनों गांव के लड़के लड़कियों को बाहर जाना पड़ता हैं। विधायक ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्या सुनी और शासन से गॉव कुंजेरा गॉव में 24 लाख रूपये की लागत से मुक्ति धाम बनवाने के लिए जिला पचायती राज अधिकारी मथुरा को पत्र लिखकर धनराशि स्वीकृति करने के आदेश दिए।
ग्राम प्रधान देवी सिंह पटेल व मोहन सिंह नेता ने बताया की विधायक के प्रयास से गॉव कुंजेरा में शमशान की दुर्दशा 24 लाख से सुधरेगी भव्य मुक्ति धाम बनवाया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान देवी सिंह पटेल, मोहन सिंह नेता, महावो ठाकुर, पं. सतीश गौतम, भगवान सिंह पटेल, धर्मवीर गुड्डू, मोहन सिंह प्रधान मासूम नगर, ठा. रामकिशोर प्रधान, साहब सिंह आदि मौजूद रहे।