आगामी 24 दिसंबर को #भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंच रही है
मथुरा अभी न्यूज़ ( सीमा शर्मा ) आगामी 24 दिसंबर को #भारतजोड़ोयात्रा दिल्ली पहुंच रही है, शकरपुर वार्ड 202 की सम्मानित क्षेत्रवासियों को यात्रा से जोड़ने के लिए आज संजय पार्क मेंन मार्केट शकरपुर में कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ नेता एवं युवा साथियों के साथ रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया जिसमें लोगों ने भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित होने के लिए बढ़ चढ़कर आवेदन दिया।