27.5 C
Mathura
Sunday, September 29, 2024

गुरुकुल प्रबंधन द्वारा बाउंड्रीवॉल कराए जाने से भड़का जनाक्रोश, तोड़ी दीवार

गुरुकुल प्रबंधन द्वारा बाउंड्रीवॉल कराए जाने से भड़का जनाक्रोश, तोड़ी दीवार

मथुरा अभी न्यूज़ (वैभव भारद्वाज,राहुल ठाकुर ) गुरुकुल विद्यालय की भूमि को प्रबंधन द्वारा संरक्षित किए जाने के उद्देश्य से बाउंड्रीवॉल किया जाना जनाक्रोश का कारण बन गया। बाउंड्रीवॉल किए जाने से आवागमन का रास्ता अवरुद्ध हो जाने से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया तथा बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया लेकिन क्षेत्रीय लोग धरने पर बैठ गए। बता दें कि ग्राम राजपुर में आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा गुरुकुल विद्यालय संचालित है। पूर्व में यहां गुरुकुल विश्वविद्यालय संचालित होता था। वर्तमान में यहां छोटे बच्चों को वेद मंत्र आदि की शिक्षा प्रदान की जाती है। प्रबंधन द्वारा विद्यालय की भूमि को संरक्षित करने के लिए यहां गेट एवं बाउंड्रीवॉल आदि का निर्माण कराया जा रहा है। गुरुवार रात्रि को प्रबंधन द्वारा गौरानगर से गुरुकुल परिसर होते हुए परिक्रमा एवं मार्ग की ओर जाने वाले रास्ते पर दीवार लगा दी गई। सुबह दीवार लगने की जानकारी लगते ही आसपास की कालोनियों के वाशिंदे आक्रोशित हो गए और एकजुट होकर मौके पर पहुंच गए। जहां कालोनीवासियों एवं गुरुकुल प्रबंधन के मध्य नोंकझोंक हो गई। कालोनीवासियों ने दीवार को गिरा दिया। वहीं झगड़ा एवं पथराव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोग धरने पर बैठ गए। काफी देर बाद भी मामला शांत न होने पर एडीएम प्रशासन विजयशंकर दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे एवं सीओ सदर प्रवीण मलिक समेत राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों द्वारा राजस्व अभिलेखों के अनुसार रास्ते की जमीन के कागजात एकत्र किए जा रहे हैं। एडीएम प्रशासन ने बताया कि राजस्व अभिलेखों के अनुसार जो भी स्थिति होगी उसके अनुसार जनहित में कार्यवाही की जाएगी। कालोनीवासियों का कहना था कि गुरुकुल प्रबंधन द्वारा मनमानी करते हुए आम रास्ते को रोका जा रहा है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

गुरुकुल प्रबंधन द्वारा बाउंड्रीवॉल कराए जाने से भड़का जनाक्रोश, तोड़ी दीवार
गुरुकुल प्रबंधन द्वारा बाउंड्रीवॉल कराए जाने से भड़का जनाक्रोश, तोड़ी दीवार

Latest Posts

भाजपा शिक्षण प्रकोष्ठ ने पं.दीनदयाल के जीवन से प्रेरणा लेने का किया आह्वान

भाजपा शिक्षण प्रकोष्ठ ने पं.दीनदयाल के जीवन से प्रेरणा लेने का किया आह्वान मथुरा। भारतीय जनता पार्टी शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ द्वारा विगत बुधवार को संस्कृति...

संस्कृति विश्वविद्यालय में विद्वानों ने बताए उद्यमी बनने के टिप्स

संस्कृति विश्वविद्यालय में विद्वानों ने बताए उद्यमी बनने के टिप्स संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल हाल में "उद्यमिता कौशल, दृष्टिकोण और व्यवहार विकास" पर एक...

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय...

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम मथुरा। भक्ति वेदांता गुरुकुलम एण्ड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के...

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम...

Related Articles