कुश्ती के प्रचार प्रसार के लिए दंगलों का आयोजन जरूरी राजेन्द्र प्रसाद निदेशक दीनदयाल धाम राष्ट्रीय वरिष्ठ प्रचारक आरएसएस ।।
मथुरा अभी न्यूज़ ( सीमा शर्मा ) कुश्ती के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान अध्य्क्ष जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा व संचालक अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र मथुरा तथा जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के जिला महासचिव राष्ट्रीय पहलावन शेखरअशोक का सम्मान करते हुए दीनदयाल धाम के निदेशक व राष्ट्रीय वरिष्ठ प्रचारक आरएसएस राजेन्द्र प्रसाद जी साथ रहे युवा समाजसेवी विनोद राणा