33.3 C
Mathura
Saturday, April 12, 2025

जब इंसान बना मगरमच्छ, असली मगरमच्छों के साथ की मस्ती, ऐसी घटना आपने नहीं देखी होगी, जानिए कहानी

कहते हैं कि आज के समय में इस पूरी दुनिया में पागल लोगों की कमी नहीं है क्योंकि अक्सर ऐसे लोग इंटरनेट पर व्यूज पाने के लिए अजीबोगरीब हरकतें करते रहते है |अब इसी कड़ी में ऐसा ही एक वीडियो आज कल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसे देखकर लोग हैरान हैं |


दरअसल आपको बता दें कि इस वीडियो में एक शख्स असली मगरमच्छ के पास मगरमच्छ वाली कॉस्ट्यूम पहनकर लेट जाता और उसकी टांग पकड़ने लगता है और वह कई बार मगरमच्छ की टांग पकड़कर खींचता हुआ नजर आता है लेकिन उसकी कॉस्ट्यूम की वजह से मगरमच्छ कोई प्रतिक्रिया नहीं देता क्योंकि कहीं ना कहीं मगरमच्छ को यह लगता है कि वह भी कोई ना कोई मगरमच्छ ही है |


इसके अलावा बता दे कि इस वीडियो को एक शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है और उसने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘कौन सा नशा किए थे’। इस व्यक्ति की हरकत देखकर तो यही कहा जा सकता है।

मगमच्छ पलटकर एक सेकंड में इंसान को कच्चा चबा सकता है, ये जानते हुए भी कोई सिरफिरा ही इस तरह अपनी जान जोखिम में डाल सकता है। एक यूजर ने वीडिया पर कमेंट किया, ‘अगर असली वाला मूड में आ गया, तो कोई नहीं बचा पाएगा तुम्हें’। एक और यूजर ने लिखा, ‘ये कितना बड़ा पागल आदमी है, इसकी जान जा सकती है’। तीसरे ने लिखा, ‘ये बहुत ही खतरनाक स्टंट है’।


इस वीडियो को आज सुबह ट्विटर पर शेयर किया गया था, जिसपर लगभग 6 हजार व्यूज आ चुके हैं। कुछ यूजर्स ने कहा कि इस तरह जानवर व अन्य पशुओं को तंग करना अपराध है। इस शख्स के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि, वीडियो में ये नहीं बताया गया कि वीडियो किस जगह पर रिकॉर्ड किया गया है।

Latest Posts

संस्कृति विवि में रिमोट सेंसिंग डाटा पर हुई महत्वपूर्ण वेबिनार

संस्कृति स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलाजी द्वारा रिमोट सेंसिंग डाटा पर दो दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार द्वारा प्रतिभागियों को...

संस्कृति विश्वविद्यालय अफ्रीकी विद्यार्थियों को देगा 500 छात्रवृत्तियां

दिल्ली में आयोजित इंडो-अफ्रीका स्कॉलरशिप घोषणा एवं अकादमिक उपलब्धि पुरस्कार समारोह के दौरान, संस्कृति विश्वविद्यालय ने अफ्रीकी छात्रों के लिए 500 छात्रवृत्तियों की घोषणा...

संस्कृति विवि ने रूस की लॉ युनिवर्सिटी से किया करार, खुलेंगे नए द्वार

Sanskriti University signed an agreement with the Law University of Russia, new doors will open संस्कृति विश्वविद्यालय और कुताफिन मॉस्को स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी (एमएसएएल), रूस...

संस्कृति विश्वविद्यालय को मिला पेटेंट दाखिल करने में 8वां स्थान

Sanskriti University got 8th place in filing patents संस्कृति विश्वविद्यालय ने एक और कीर्तिमान हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। केंद्रीय...

संस्कृति विवि के मंच पर बिखरा पलक मुच्छल का जादू

The magic of Palak Muchhal spread on the stage of Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय स्पार्क 2025 के दूसरे दिन मुख्य मैदान में सजे मंच...

Related Articles