परिक्रमा मार्ग का सीसीटीवी से संचालन करेगी पुलिस
मथुरा अभी न्यूज़ ( खन्ना सेनी ) गिरिराज परिक्रमा मार्ग में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे एवं पीए सिस्टम को मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने थाना गोवर्धन पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के लिए यह अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में कारगर साबित होगा।गिरिराज परिक्रमा मार्ग में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से 5 करोड़ रुपये की लागत से 76 सीसीटीवी कैमरे एवं साउंड (पीए) सिस्टम लगवाया था। सीसीटीवी के कंट्रोल रूम की व्यवस्था पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में संचालित थी। यह व्यवस्था मुड़िया मेला के दौरान ही संचालित होती थी। गिरिराज परिक्रमा मार्ग में बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए प्राधिकरण ने सीसीटीवी और पीए सिस्टम के संचालन की जिम्मेदारी थाना गोवर्धन पुलिस को सौंप दी। आरआई पुलिस लाइन राधेकृष्ण, मनोज कुमार, इंस्पेक्टर नितिन कसाना ने सिस्टम की सुपुर्दगी दिलाई।
वही गोवर्धन सीओ राममोहन शर्मा ने बताया कि गिरिराज परिक्रमा मार्ग में विकास प्राधिकरण द्वारा सीसीटीवी कैमरे और साउंड सिस्टम लगाया था। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी और साउंड सिस्टम के संचालन की व्यवस्था थाना पुलिस को सौंपी गई है।