विवाहिता ने नामजद शख्स पर लगया छेड़छाड़ का आरोप
मथुरा अभी न्यूज़ ( बृजवासी ) थाना छाता क्षेत्र में अपने साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत लेकर विवाहिता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची है जहां उसने अपने साथ हुई घटना के संबंध में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है.
मथुरा के थाना छाता क्षेत्र की रहने वाली यह महिला अपने साथ हुई घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची है महिला का आरोप है कि 8 दिसंबर को महिला अपने घर में अकेली थी कि तभी नामजद शख्स ने उसे बुरी नियत से पकड़ लिया।और शख्स ने उसे दबोच लिया महिला द्वारा उसका विरोध किया गया तो शोरगुल सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और छेड़खानी कर रहे नामजद को सभी लोगों द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया जिसे एक कमरे में बंद कर दिया इसके बाद महिला द्वारा अपने साथ हुई घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और उसे थाने ले गई महिला का कहना है कि उक्त घटना के संबंध में उसके द्वारा अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर थाने में शिकायती पत्र भी दीया लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी का 151 में चालान कर दिया गया आरोपी शख्स जमानत करा ली,और वह शख्स जमानत कराने के बाद दोबारा महिला के घर पहुंचा जहां उसने महिला के साथ बदतमीजी कर जान से मारने की धमकी दे डाली अब महिला द्वारा अपने साथ हुई घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है।