35.6 C
Mathura
Wednesday, May 14, 2025

स्टॉक मार्केट की कार्यप्रणाली से रूबरू हुए राजीव एकेडमी के विद्यार्थी
इण्टरनेशनल बिजनेस एण्ड स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग पर हुई कार्यशाला

स्टॉक मार्केट की कार्यप्रणाली से रूबरू हुए राजीव एकेडमी के विद्यार्थी
इण्टरनेशनल बिजनेस एण्ड स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग पर हुई कार्यशाला

मथुरा अभी न्यूज़ ( गौरव चतुर्वेदी ) सोमवार को राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट द्वारा एमबीए के छात्र-छात्राओं के लिए इण्टरनेशनल बिजनेस एण्ड स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्टार ट्रेडर कम्पनी के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर राकेश शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आज के समय में पैसा सबसे अहम है। हम बचत करके धन को इस प्रकार से रखें कि हमें बिना मूलधन खर्च किए भी कुछ न कुछ प्राप्त होता रहे, साथ ही हमारा मूलधन भी सुरक्षित रहे।
श्री शर्मा ने बताया कि शेयर बाजार किसी सूचीबद्ध कम्पनी में हिस्सेदारी खरीदने-बेचने की जगह है। भारत में बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दो प्रमुख शेयर बाजार हैं। इन बाजारों में लिस्टेड कम्पनियों के माध्यम से शेयर बेचे और खरीदे जाते हैं। इन बाजारों में बांड म्युचुअल फण्ड और डेरेवेटिव का भी व्यापार होता है। यह कार्य ब्रोकर (दलालों) के माध्यम से होता है। इस काम के लिए दलाल सिर्फ अपना कमीशन चार्ज करते हैं।
श्री शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सूचीबद्ध कम्पनियों के शेयरों का मूल्य उनकी लाभ कमाने की क्षमता के अनुसार घटता-बढ़ता रहता है। शेयर बाजार का नियंत्रण भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) के हाथ में होता है। प्रत्येक तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर कम्पनियां मुनाफा कमाने पर शेयरधारकों को लाभांश देती हैं। इन सब गतिविधियों की जानकारी आनलाइन भी की जा सकती है। श्री शर्मा ने कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को बताया कि शेयरों में उतार-चढ़ाव आता रहता है, इसका कारण कम्पनी के कामकाज, आर्डर मिलने या छिन जाने, नतीजे बेहतर रहने, मुनाफा बढ़ने-घटने जैसी बातें हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई कम्पनी सेबी की शर्तों का पालन नहीं करती तो उसे डीलिस्ट कर दिया जाता है।
श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को शेयर बाजार में निवेश की जानकारी देने के साथ ही बताया कि शेयर किसी भी कार्यदिवस में ब्रोकर के माध्यम से बेचे जा सकते हैं। व्यापार और निवेश के बीच मुख्य अंतर वह अवधि है जिसके लिए आप शेयर रखेंगे। यदि आप व्यापार कर रहे हैं, तो निश्चित ही कम वक्त के लिए ही शेयर खरीदेंगे और बेचेंगे। श्री शर्मा ने छात्र-छात्राओं से कहा कि शेयर बाजार में जिन्दगी भर की कमाई दांव पर नहीं लगानी चाहिए। शेयर बाजार में व्यापार या निवेश करते समय सावधानी बहुत जरूरी है। अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने स्टार ट्रेडर कम्पनी के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर राकेश शर्मा का आभार माना।

स्टॉक मार्केट की कार्यप्रणाली से रूबरू हुए राजीव एकेडमी के विद्यार्थी
इण्टरनेशनल बिजनेस एण्ड स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग पर हुई कार्यशाला
छात्र-छात्राओं को इण्टरनेशनल बिजनेस एण्ड स्टॉक मार्केट की जानकारी देते हुए राकेश शर्मा।

Latest Posts

संस्कृति विवि और वी सर्व के मध्य हुआ महत्वपूर्ण समझौता

An important agreement was signed between Sanskriti University and V-Serve संस्कृति विश्वविद्यालय और वी सर्व: एन इनिशिएटिव टू सर्व द अनसर्व्ड, के मध्य शिक्षा प्रौद्योगिकी...

संस्कृति विवि के पूर्व छात्र,आईआईटी विद्वान ने बताया सफलता के रास्ते

संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ एजूकेशन ने विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र और आईआईटी जोधपुर में वर्तमान एम.टेक. विद्वान हर्ष वार्ष्णेय की विशेषता वाली...

संस्कृति विवि में वक्ताओं ने बताया बौद्धिक संपदा के अधिकार का महत्व

संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार में संस्कृति बौद्धिक संपदा अधिकार(आईपीआर) समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा नवाचार...

एक राष्ट्र एक चुनाव से कम खर्च और कामकाज आसान: दुर्विजय सिंह

मंगलवार को संस्कृति यूनिवर्सिटी के संतोष मैमोरियल ऑडिटोरियम में एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के अन्तर्गत प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथी...

संस्कृति विवि में जूनियर्स ने सीनियर को दी भावभीनी विदाई

Juniors gave emotional farewell to seniors in Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल हाल में "अलविदा नहीं फेयरवेल पार्टी" का भव्य आयोजन किय।...

Related Articles