पड़ोसी ही निकला वृद्ध महिला का हत्यारा
मथुरा अभी न्यूज़ ( बृजवासी ) चोरी करने की नीयत घर मे घुसे युवक ने ही कि थी वृद्ध महिला की हत्या, वृद्ध महिला ने चोरी करने वाले युवक की कर ली थी पहचान, डर के चलते युवक ने की थी हत्या पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल,
जनपद मथुरा के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तिरवाया गांव में बीते 9 दिसंबर को रात्रि 60 वर्षीय वृद्ध महिला कुंती देवी की अज्ञात द्वारा हत्या कर दी गई थी, घटना के बारे में तब पता चला जब परिवार के लोग एक शादी समारोह में से लौट कर अपने घर पर आए थे तो देखा कि घर अंदर से बंद है परिवारी जनों ने पड़ोसी की छत के रास्ते होकर घर में प्रवेश किया तो उन्होंने देखा कि वहां उनकी माता जी का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा है इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी मौके पर पहुंची राया पुलिस ने मृतक महिला के पुत्र विजेंद्र की तहरीर पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी थी जांच में पुलिस ने पाया कि घटना वाले दिन विजेंद्र अपने पूरे परिवार के साथ आगरा एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था इस दौरान विजेंद्र की मां कुंती देवी घर में अकेली थी जिसकी जानकारी पड़ोस में रहने वाले शैलेंद्र उर्फ सोनू को थी इसी का फायदा उठाकर शैलेंद्र चोरी करने की नियत से कुंती देवी के घर में देर रात्रि प्रवेश कर गया लेकिन कुंती देवी ने शैलेंद्र को पहचान लिया पकड़े जाने के डर से झीने से धक्का देकर शैलेंद्र ने कुंती देवी की हत्या कर दी और घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से अपने घर पर पहुंच गया, राया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्या आरोपी शैलेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा है वहीं आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी किया गया एक मोबाइल फोन बरामद किया है वही जिस जैकेट को पहनकर घटना को अंजाम दिया गया था उस जैकेट को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।