महिला अस्पताल की लचर व्यवस्था की भेंट चढ़ी प्रसूता
मथुरा अभी न्यूज़ ( बृजवासी ) महिला अस्पताल की लचर व्यवस्था की भेंट चढ़ी प्रसूता हाथ जोड़ने पर भी महिला को चिकित्सको ने कर दिया था रेफर,कई अस्पतालो में भटकने के बाद भी महिला की नहीं बच सकी जान,8 दिन पहले गर्भवती महिला ने बालक को दिया था जन्म,
मामला जिला महिला अस्पताल से सामने आया है. बता दे कि सदर निवासी कान्ता पत्नी हीरा को बीते शनिवार को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां कांता ने एक बालक को जन्म दिया परिवार में खुशियां का माहौल था। घर मे पहला बच्चा होने की खुशी मनाई जा रही थी। परिवार के लोग जश्न मना रहे थे और मिठाईया वाटी जा रही थी। ऐसा क्या पता था कि जिस बच्चे की खुशीयो के लिए जश्न मना रहे हैं उस बच्चे की मां चिकित्सकों की लापरवाही की भेंट चढ़ जाएगी।
शनिवार को पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद मृतक महिला के पति हीरा ने बताया कि उसकी पत्नी कांता के आँचल में दूध नहीं उतर रहा था। इसलिए कांता को दिखाने के लिए गुरुवार को जिला महिला अस्पताल गया था। यहां चिकित्सकों ने डॉ ना होने की बात कहते हुए अगले दिन आने की कहा, जिस पर शुक्रवार को एक बार फिर प्रसूता अस्पताल को लेकर पहुंचे तो वहां उन्होंने प्रसूता को भर्ती कर लिया जिसके बाद दोपहर को अस्पताल से आगरा ले जाने की चिकित्सकों ने कह दिया।मथुरा के लगभग आधा दर्जन हॉस्पिटलों में वह अपनी पत्नी को लेकर गए लेकिन कहीं भी महिला की जान नही बच सकी ,पति का आरोप है कि अगर जिला महिला अस्पताल के चिकित्सक उनकी पत्नी के इलाज लापरवाही नहीं बरतें तो उनकी पत्नी की मौत नहीं होती।
जिला महिला अस्पताल की सीएमएस से प्रसूता की मौत के बारे में जानने के लिए उनके सरकारी फोन पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने फोन उठाना तक मुनासिब नहीं समझा।