R J फाउंडेशन द्वारा छाता नगर में किया गया निःशुल्क चिकित्सालय का उद्घाटन
मथुरा अभी न्यूज़ ( प्रताप सिंह ) छाता नई तहसील के पास ईदगाह के सामने आरु स्वास्थ्य केंद्र आर जे फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क चिकित्सालय का श्रीमती धारा जयपुरिया व कीमाया जयपुरिया ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस निःशुल्क चिकित्सालय में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा वही दवाइया भी इलाज के दौरान फ्री में दी जाएंगी। वही आरु स्वास्थ्य केंद्र पर वरुण बेवरेज कंपनी के अधिकारियों द्वारा धारा जयपुरिया व कीमाया जयपुरिया का बुके देकर स्वागत किया गया। इसके ततपश्चात धारा जयपुरिया व कीमाया जयपुरिया के साथ कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित किया। धारा जयपुरिया ने स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन भी किया व उपस्थित डॉक्टर व स्टाफ से भी वार्ता की। आर जे फाउंडेशन के तत्वावधान में खुले आरु स्वास्थ्य केंद्र का आसपास के प्रधानों व समाजसेवियों का भी सहयोग प्राप्त हुआ है। वही श्रीमती धारा जयपुरिया ने सहयोग करने वाले सभी समाजसेवी व प्रधानों का धन्यवाद किया। इस मौके पर धारा जयपुरिया ने वहाँ पर उपस्थित लोगों से आर जे फाउंडेशन की और से चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी