राया क्षेत्र के गांव तिरवाया में 65 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या से गांव में सनसनी फेली
मथुरा अभी न्यूज़ ( जितेन्द्र सिंह ) थाना राया क्षेत्र के गांव तिरवाया में 65 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई. महिला के गले पर चाकू के निशान बने हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच में जुट गई.
गाँव तिरवाया में घर में सो रही 65 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या से गाँव में सनसनी फैल गई. महिला घर में अकेली सो रही थी परिवार एक शादी समारोह में गया था. मृतक महिला के पुत्र विजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ आगरा एक शादी समारोह में गया था घर पर मेरे ताऊ और माता जी थे. सुबह जब हम शादी से लौटकर आए तो हमारी माता जी का शव हमें घर में पड़ा मिला है. महिला के गले पर चाकुओं के निशान बने हैं. घर में एक वृद्ध बाहर सो रहा था लेकिन उसे कुछ भी सुनाई नहीं देता है. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सीओ महावन आलोक कुमार भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई.