कोसी में 11हजार की लाइन का खम्बा टूटकर घर पर गिरा, घर मे दौड़ा करंट
मथुरा अभी न्यूज़ ( राहुल सक्सेना ) कोसी की कमला नगर की शालीमार रोड स्थित कॉलोनी में बीती रात अचानक एक 11हजार की लाइन का विद्युत खम्बा टूट गया। जो कि सामने के एक घर मे जा गिरा। उस घर मे 11000 का धारा प्रभाह करंट दौड़ गया। घर के सारे उपकरण फूक गए। तथा लाइनो में आग भी लग गयी। सारे घर मे चीख पुकार मच गई। सब बाहर की तरफ दौड़े। और गली वालो को सूचना दी। देखते ही देखते अनेक लोग एकत्रित हो गए। और विद्युत विभाग को सूचना दी। लेकिन 1 घण्टे तक कोई भी कर्मचारी नही पहुंचा। करीब 2 घण्टे के बाद कर्मचारियों ने पहुंचकर विजली को कटवाया। तक लोगो ने राहत की सांस ली। इसके बाद सभी लोगो ने दूसरे दिन विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगो ने कहा कि विद्युत खम्बे गले हुए है। जो कि एक एक गिर रहे है। विद्युत विभाग को अनेकों बार शिकायत की लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं देता जैसे इस तरह के कई गंभीर हादसे हो चुके हैं।