घर में घुसकर महिला से अश्लील छेडछाड कर मोबाइल ले जाने का आरोपी गिरफ्तार
डीग अभी न्यूज़ ( अमरदीप सेन ) घर में घुसकर महिला के साथ अश्लील छेडछाड कर मोबाइल चोरी कर ले जाने के आरोपी को शुक्रवार शहर कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाने के सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया कि 12 नवंबर को एक महिला ने आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर अश्लील छेडछाड कर मोबाइल चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था।
मामले में आरोपी प्रशांत पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी सेठी मौहल्ला को दौरान अनुसंधान गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी किया मोबाइल बरामद किया है।