बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
मथुरा अभी न्यूज़ ( जितेन्द्र सिंह ) थाना राया क्षेत्र में मैरिज हॉम के बाहर खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया. मोटरसाइकिल की चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मोटरसाइकिल मालिक चन्द्रकांत ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को राया कस्बे के कोयल फाटक के समीप स्थित गणेश बाटिका मैरिज होम में उसकी बहन की शादी थी. शादी के समय उसकी बुलेट मोटरसाइकिल मेरिज होम के बाहर खड़ी थी तभी अज्ञात चोर मोटरसाइकिल चोरी करके ले गया. मोटरसाइकिल चोरी की घटना मेरिज होम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की. लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.