जीत हार की बाजी लगाने वाले 4 जुआरी गिरफ्तार
मथुरा अभी न्यूज़ ( बृजवासी ) मथुरा में जुए का कारोबार बड़े स्तर पर हो रहा है। लोग अब सार्वजनिक स्थानों को छोड़कर जंगलों में हार जीत की बाजी लगा रहे हैं लेकिन पुलिस ने यहां भी उनका पीछा नहीं छोड़ा। पुलिस ने जुआ खेलने वाले 4 जुआरियों को पकड़ लिया। वहीं पकड़े गए जुआरियों के पास से नगदी, व ताश की गड्डी बरामद की है।
जीत हार की बाजी लगाने वाले इन जुआरियो को पुलिस ने कहा से धर दबोचा है उसके बारे में हम आपको बताए उससे पहले इन जुआरियो की जुआ खेलने की लाइव तस्वीर देखे, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पूरा मामला थाना गोविंद नगर क्षेत्र के जवाहर स्कूल के पीछे के जंगलों का है। थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडे को लंबे समय से जुआ होने की सूचना मिल रही थी। पुलिस फोर्स के साथ गुरुवार को उन्होंने जंगल की घेराबंदी करते हुए छापेमारी कर दी। पुलिस को देखते ही जुआरियों में हड़कंप मच गया। जुआरी भागने का प्रयास करने लगे । इस दौरान कुछ जुआरी भागने में कामयाब हो गए ,लेकिन पुलिस की घेराबंदी कर चार जुआरियों को पकड़ लिया ।
तलाशी लेने पर जुआरियों के पास से 4 हजार 60 रुपए की नगदी, ताश की गड्डी को पुलिस ने बरामद की है। पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पकड़े गए जुआरियों ने अपने नाम राधे पुत्र कलुआ निवासी मांट राजा हालपता रुपम टाकीज है, वही दूसरे आरोपी का नाम बिट्टू उपाध्याय पुत्र मोहनलाल निवासी महाविद्या कॉलोनी गोविन्द आश्रम है,तीसरा आरोपी मोहित शर्मा पुत्र देवी सिंह, महाविद्या कालोनी निवासी है।चौथा आरोपी सूरज शर्मा पुत्र लक्ष्मण शर्मा महाविद्या कालोनी निवासी है।