सेल्फी अटेंडेंस के विरोध पर बीएसए ने खींचे कदम
मथुरा अभी न्यूज़ ( बृजवासी ) शिक्षक सगठनों के भारी विरोध पर फोटो भेजने की बाध्यता निरस्त
सेल्फी अटेंडेंस के मुद्दे पर शिक्षकों के विरोध को अभी न्यूज ने उठाया था प्रमुखता से
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ व प्राथमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने जताया था विरोध
मथुरा। जियो टैग फोटो के माध्यम से वाट्सएप पर उपस्थिति दर्ज करने का आदेश बीएसए द्वारा वापस ले लिया गया है। शिक्षक संगठनों के भारी विरोध को देखते हुए बीएसए दीवान सिंह ने संशोधित आदेश जारी कर फोटो भेजने की बाध्यता खत्म कर दी है।
शासन के आदेश पर टाइम एवं स्टडी मोशन के पालन के लिए गत 25 नवम्बर को बीएसए द्वारा आदेश जारी किया गया था। आदेश के मुताबिक परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रतिदिन विद्यालय समय से 15 मिनट पूर्व और अवकाश के 30 मिनट बाद ब्लॉक स्तर पर बनाए गए वाट्सएप ग्रुप पर जियो टैग फोटो से उपस्थिति दर्ज करवानी थी। इस उपस्थिति की निगरानी बीईओ के साथ स्वयं बीएसए को करनी थी। फोटो उपस्थिति के आदेश को लेकर शिक्षक संगठन आक्रोशित थे और लगातार विरोध कर रहे थे। शिक्षकों का कहना था कि फोटो भेजने का आदेश शासनादेश के विरुद्ध है और इससे महिला शिक्षकों की निजता के अधिकार का उल्लंघन होगा। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ और प्राथमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने तो बैठक कर आदेश के बहिष्कार तक की चेतावनी दे डाली थी। गत दिवस दोनों शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने सैकड़ों शिक्षकों की मौजूदगी में बीएसए को ज्ञापन देते हुए फोटो उपस्थिति के आदेश को निरस्त करने की मांग की थी।