जिला अस्पताल में नही होता गंभीर रूप से घायल मरीजों का इलाज ,
गोली लगने से घायल मरीज किए जाते हैं आगरा रेफर
मथुरा अभी न्यूज़ ( गोपाल चतुर्वेदी ) हम बात कर रहे हैं मथुरा के जिला अस्पताल की जहां मथुरा जिले में किसी वारदात के शिकार या झगड़ों में गोली लगने के मरीजों की जान बचाने के लिए कोई विशेष डॉक्टर मौजूद नहीं है और यह कहना है जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ मुकुंद बंसल का क्यों कि अभी न्यूज एक सामाजिक चैनल होने के नाते आपको जनसमस्याओं से जुड़ी खबरें दिखाता ही रहता है और यह तो सबसे बड़ी समस्या है कि किसी गंभीर रूप से घायल मरीज को जिला अस्पताल मैं इलाज नहीं मिल पाता और गंभीर हालत में ही उसे आगरा रेफर कर दिया जाता है जो मरीज कभी कभी समय के अभाव में रास्ते में ही दम तोड देते हैं और लगातार मरीजों को रेफर किए जाने से आहत अभी न्यूज का अब यही प्रयास है कि मथुरा के जिला अस्पताल को सर्व सुविधा युक्त बनवाने के लिए प्रयास कराए, साथ ही इसी जिला अस्पताल परिसर का एक हिस्सा गिरासू होने के कारण वहां कंडम क्षेत्र लिख दिया गया है ताकि लोग उस क्षेत्र के आसपास न जाएं उसका का भी कायाकल्प कराने के लिए जनप्रतिनिधियों को प्रयास करने होंगे क्यों कि लोग पर्याप्त स्थान होने के बाद भी लाइन मैं घंटो लगे रहते हैं तो वहीं बंदरो द्वारा काटे जाने पर लगाय जाने वाले टीकों के सवाल पर भी सीएमएस डॉ मुकुंद बंसल का कहना है कि प्रतिदिन कुत्तों के काटने से कहीं ज्यादा बंदरों द्वारा काटे जाने टीके लगाए जा रहे हैं ।