रजवाह पानी ना आने के चलते सूख रही है किसानों की फसल सिंचाई विभाग वेसुध किसानों की नहीं हो रही सुनवाई
किसानों को फसलों में पानी देने के लिए भले ही सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर मीटिंग करके लंबी लंबी बातें की जाती रही हो और किसानों से बड़े-बड़े वादे किए जाते रहे हो लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आती है किसानों की माइनर में पानी ही नहीं है जिसके चलते फसल सूख रही है अभी गेहूं की पैदावार की शुरुआत हुई है ऐसे में शुरुआती दौर पर पानी ना मिलने से किसान काफी परेशान है या तो वह महंगी बिजली महंगे डीजल से अपने खेतों को भर रहा है अन्यथा की दृष्टि में उसके खेत सूखे पड़े हैं यह है,, जुल्हन्दी माइनर जिसमें कि लंबे समय से पानी नहीं है केवल पानी तब आया था जब भारी बरसात हुई थी उसके बाद सिंचाई विभाग द्वारा इस में पानी आज तक नहीं छोड़ा गया , उसके बाद सिंचाई विभाग द्वारा इस में पानी आज तक नहीं छोड़ा गया माइनर के आसपास के खेतीबाड़ी करने वाले किसान कहते हैं कि लंबे समय से वह पानी के लिए सिंचाई विभाग के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई आज तक नहीं हुई है विभागीय अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है जिसके चलते उनकी खेती का नुकसान हो रहा है वह संबंध में सिंचाई बन्धु उपाध्यक्ष सुधीर रावत कहते हैं कि उनकी जानकारी में मामला है लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी हठधर्मिता अपनाए हुए हैं जिनकी शिकायत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं उनके द्वारा खुद शासन स्तर पर की गई है लेकिन उन पर इस बात का कोई भी असर नहीं हो रहा है।