घूंघट मारकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गर्भगृह में किया हनुमान चालीसा का पाठ
मथुरा अभी न्यूज़ ( बृजवासी ) घूंघट मारकर श्री कृष्ण जन्म स्थान में हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया प्रवेश गर्भ गृह में किया हनुमान चालीसा का पाठ वीडियो जारी कर की पुष्टि
बताते है कि अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्य श्री चौधरी मंगलवार की सुबह घुघट मारकर पुलिस के सख्त पहरे को तोड़ने में कामयाब हुई और उन्होंने गेट नंबर 3 से श्री कृष्ण जन्मस्थान में प्रवेश किया।और गर्भ ग्रह में हनुमान चालीसा का पाठ किया, इस बात की पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी लेकिन मथुरा पुलिस की कड़ी सुरक्षा को तोड़कर असली कृष्ण जन्मभूमि यानी शाही ईदगाह मस्जिद की दीवार से सटकर हनुमान चालीसा का पाठ करना अपने आप में बड़ी बात है ।
और उन्होंने श्री कृष्ण जन्मस्थान के गेट के सामने खड़े होकर एक सेल्फी भी खिंचा, और बुधवार को हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने अपना एक वीडियो जारी किया जिसमें उनका कहना है कि एलान और तय समय के अनुसार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है
वह बताती है कि वह वृंदावन से ई-रिक्शा से मथुरा आईं। ई-रिक्शा ने मसानी पर छोड़ दिया।और फिर श्री कृष्ण जन्मस्थान के गेट संख्या-3 पर नियत समय पर पहुंच गईं। गेट पर सुरक्षाकर्मियों से घूंघट की आड़ लेते हुए राज्यश्री ने अपना परिचय आर चौधरी फ्रॉम कोलकाता दिया। अपना मोबाइल फोन , सामान रखा और हाथ में फूल माला लेकर प्रभु श्रीकृष्ण के जन्म स्थान पर पहुंच गईं कुछ देर पूजा की, हनुमानजी का आह्वान किया और संकीर्तन मंडल को 100 रुपये न्योछावर किए और वापस आ गईं।