ब्लॉक सभागार में बीडीसी सदस्यों को बांटे प्रमाण पत्र
मथुरा अभी न्यूज़ ( खन्ना सेनी ) राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत संचालित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को विकास खंड गोवर्धन सभागार में हुआ। जिसमें गोवर्धन क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के बीडीसी सदस्यों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। विकासखंड गोवर्धन सभागार में चलाए जा रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बीडीसी सदस्यों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों, 15 वां वित्त आयोग व समितियों के गठन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। वहीं प्रशिक्षण में पहुंचे ब्लाक प्रमुख विपिन सिंह ने सदस्यों को बताया कि कोई भी पद छोटा नहीं होता है। कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत व ग्राम पंचायत के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है। बताया कि प्रशिक्षण से ही आपको अपने अधिकारों के प्रति सही जानकारी मिल सकेगी। वही ब्लॉक प्रमुख द्वारा समस्त बीडीसी सदस्यों को प्रमाण पत्र बांटे गए। बीडीओ बृज बिहारी त्रिपाठी ने कहा कि जैसे बिना ट्रेनिंग के एक फौजी बार्डर में कुछ नहीं कर सकता, वैसे बिना प्रशिक्षण के आप लोगों को भी अपने अधिकारों की जानकारी नहीं हो सकेगी।
कहा कि क्षेत्र के विकास में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उसका सही ढंग से निर्वाहन करें। प्रशिक्षण के दौरान ब्लाक प्रमुख विपिन सिंह सहित जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितेंद्र कुमार, गोवर्धन विकास खंड अधिकारी बृज बिहारी त्रिपाठी, एडीओ पंचायत गजेंद्र सिंह तोमर , माधव प्रसाद शर्मा, श्रीमती अनीता देवी, कुमारी गोल्डी, राजेश कुमार, राम कुमार व समस्त बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।