350 मतदाताओं के नाम काटे, कैसे मतदान करेंगे वार्ड नंबर 9 के मतदाता
मथुरा अभी न्यूज़ ( राहुल सक्सेना ) मतदान करना हम सब का अधिकार है। पहले मतदान करें फिर काम करें। स्वयं के साथ दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करे। प्रशासन की ओर से इसी तरह से कई अन्य स्लोगन के साथ लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लेकिन कोसीकला में बीएलओ की लापरवाही के चलते वोट बढ़ाने का फार्म भरने के बाद भी सैकड़ों लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है। जिन लेागों का नाम सूची में नहीं जुडा है वह सभी बीएलओ के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे है।
आपको बता दे पिछले माह मतदाता सूची में जोड़ने के लिए नए फार्म भर कर बीएलओ को दिए गए थे । कॉलोनी वासियों का आरोप है कि बीएलओ ने अभी तक उस नाम बढ़ाने वाली फार्म को जमा ही नहीं किया है। जिस कारण से एक भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है। अब नई सूची भी आ चुकी है उसमें किसी भी मतदाता का नाम नहीं जोड़ा गया है उच्च अधिकारियों से भी इस मामले की शिकायत की जा चुकी है। बताया कि अगर समय रहते नाम नहीं जोड़ा गया तो सभी लोग मतदान करने से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने बताया करीब 350 लोगों के नाम मतदाता सूची में नही है।