6 दिसंबर को लेकर पुलिस सतर्क हिंदूवादी नेता को लिया हिरासत में ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने का एलान
मथुरा अभी न्यूज़ ( पवन शर्मा ) 6 दिसंबर पर मथुरा स्थित शाही ईदगाह में अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर किए गए एलान के बाद पुलिस सतर्क है। शहर कोतवाली पुलिस ने हिंदू महासभा के पदाधिकारी को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा अन्य नेताओं को पाबंद भी किया जा रहा है।
6 दिसंबर को शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर शांति भंग होने की आशंका के मद्देनजर शहर कोतवाली पुलिस ने अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता संजय हरियाणा को हिरासत में ले लिया। संजय हरियाणा को शहर कोतवाली पुलिस ने सुबह करीब 10 बजे हिरासत में लिया। लेकिन इसकी जानकारी हिंदू सभा के पदाधिकारियों को दोपहर में हो सकी।
मथुरा पुलिस को आशंका है कि 6 दिसंबर पर शांति भंग हो सकती है। इसी को लेकर पुलिस ने प्रदेश प्रवक्ता को हिरासत में लिया है। प्रदेश प्रवक्ता संजय हरियाणा को सिटी मजिस्ट्रेट के यहां से 107/16 में पहले ही पाबंद कर दिया गया था। इसके तहत 1 लाख रुपए का मुचलका भरा गया है। जिसमें एक वर्ष तक किसी तरह की शांति व्यवस्था को भंग न करने की हिदायत दी जाती है।
शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने के एलान के बाद पुलिस और एलआईयू ने ऐसे लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया जिनसे शांति भंग हो सकती थी। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यपाल मजिस्ट्रेट द्वारा 43 पदाधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष भी हैं।
6 दिसंबर, निकाय चुनाव और आगामी त्यौहार को लेकर डीएम ने मथुरा में धारा 144 लागू की हुई है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवम राजस्व योगानंद पांडे ने बताया कि शांति और सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के लिए जिले में धारा 144 लगाई गई है। प्रत्येक स्थिति में मथुरा में धारा 144 का उल्लंघन नहीं करने दिया जायेगा।