मशाल रैली से प्रस्तुत किया दिव्यांग सशक्तिकरण का उदाहरण
मथुरा अभी न्यूज़ ( राहुल ठाकुर,वैभव भारद्वाज ) वात्सल्य ग्राम स्थित वैशिष्टयम विद्यालय द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को बुलंद हौसले मशाल रैली निकालकर दिव्यांगों के सशक्तिकरण का एक उदाहरण प्रस्तुत किया गया। रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण इलाहाबाद के न्यायमूर्ति वीके श्रीवास्तव द्वारा मशाल जलाकर किया गया। वहीं साध्वी साक्षी चेतना ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। मथुरा मार्ग स्थित जयपुर मंदिर से प्रारंभ हुई मशाल रैली वात्सल्य ग्राम पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली में अन्तरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट कुमारी आयुषी स्केटिंग करते हुए मशाल लेकर सबसे आगे चल रही थी। उसके पीछे व्हील चेयर पर बच्चे तथा शेष बच्चे हाथों में झंडे एवं समाज को दिशा दे रहे दिव्यांगों को सहयोग देने की अपील के स्लोगन की तख्तियां लेकर उत्साह के साथ चल रहे थे। कार्यक्रम में दिव्यांग कल्याण इंस्टीट्यूट हेरीटेशन स्कूल हाथरस, पंकज स्पास्टिक स्कूल वृंदावन, दिव्य चेतना एजुकेशन स्कूल मथुरा, ममता शिक्षण समिति, कृष्णा ब्रह्म रत्न विद्या मंदिर आदि विद्यालयों सैकड़ों छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।