गाँधी इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा निकाली गई छाता में मतदाता जागरूकता रैली
मथुरा अभी न्यूज़ ( प्रताप सिंह ) छाता नगर में गांधी इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई। यह रैली गाँधी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर गोवर्धन चौराहे , मेन बाजार , बरसाना रोड होती हुई छाता तहसील प्रांगण में पहुँची। मतदाता जागरूकता अभियान रैली का आयोजन डॉ वी के सारस्वत प्रधानाचार्य व दीनानाथ शर्मा कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में किया गया। तहसील प्रांगण में गाँधी इंटर कॉलेज के छात्रों ने उपजिलाधिकारी छाता श्वेता सिंह व तहसीलदार छाता मनोज कुमार वार्ष्णेय को सलामी देकर सैलूट किया। वही उपजिलाधिकारी छाता व तहसीलदार छाता ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कॉलेज के छात्रों को संबोधित किया। उपजिलाधिकारी छाता द्वारा तीन छात्रों को 18 साल की उम्र पूरी कर चुके छात्रों को वोट बढ़वाने के लिए फार्म दिया गया।