बांके बिहारी की शरण में पहुंचे नवागत एसएसपी शैलेश पांडे
मथुरा अभी न्यूज़ ( वैभव भारद्वाज ) मथुरा के नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे कार्यभार संभालने से पूर्व शाम को वृन्दावन पहुंचे ।
यहां उन्होंने विश्वविख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में अपने आराध्य के समक्ष शीश झुकाया। जनपद के कमांडर आंखे बंद कर बिहारी जी की भक्ति में डूबे नजर आए ।
सेवायत मयंक स्वामी बंटू महाराज ने नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को विधिवत रूप से पूजन अर्चन कराया।
साथ ही बिहारी जी का अंग वस्त्र ओढ़ाकर एवं प्रसादी भेंट कर अभिनंदन किया ।
बतादें कि शासन द्वारा हाल ही में तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव का तबादला लखनऊ हुआ था, वही मथुरा की कमान शैलेश पांडे को मिली ।
यहां विदित रहे की आईपीएस शैलेश पांडे पूर्व में मथुरा में ही एसपी सिटी के रूप में मथुरा की जनता को अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।
सरल स्वभाव व शालीनता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे की पहचान है । वही अपराधियो के लिए वह उतने ही सख्त माने जाते हैं।
दर्शनोपरांत वह मथुरा के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ सीओ सदर प्रवीण मालिक, सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा, कोतवाली प्रभारी विजय कुमार आदि मौजूद रहे।