ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
अभी न्यूज़ ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के मैनेजर श्री गौतम दासगुप्ता द्वारा की गई, उन्होंने खिलाड़ियों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी और मन लगाकर खेलने की सीख दी और अपनी शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में स्कूल के चारों हाउस सत्य, श्रद्धा, विश्वास और शक्ति के 48 बच्चों ने भाग लिया, कार्यक्रम में विद्यालय की निदेशिका अपराजिता ने खिलडियों की हौसला आफजाई की। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या ऋतु अग्रवाल समेत सारा स्टाफ उपस्थित रहा।