*ग्रामीण स्तर पर कराई जाए कुश्ती प्रतियोगिताएं नवीन अखाड़ों का किया जाए निर्माण — श्री अमित जैन उप जिलाधिकारी सदर मथुरा ।
मथुरा अभी न्यूज़ ( सीमा शर्मा ) जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वधान में अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र के सहयोग से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे यूपी स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप में कुश्ती जीत कर आए अखाड़ा शिवशक्ति के युवा पहलवान अंकित गांव नगला माना का मुख्यअतिथि उप जिलाधिकारी सदर श्री अमित जैन जी व एसपी एसटीएफ यूपी पुलिस श्री राकेश यादव जी द्वारा स्वागत सम्मान किया गया और युवा पहलवान के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गई इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्यक्ष खेलगुरु ब्रजरत्न अशोकशेखर पहलवान ,सीएम पहलवान ,लक्ष्य पहलवान ,मनवीर पहलवान, यशपाल चौधरी जी बाबूलाल मीणा जी ,जय भगवान पहलवान ,विष्णु पहलवान ,मनोज पहलवान ,अंशु पहलवान शीशपाल पहलवान, प्रणव पहलवान ,पुण्य पहलवान ,कान्हा पहलवान ,उम्मीद खलीफा ,जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव राष्ट्रीय पहलवान शेखरअशोक उपस्थित रहे ।।