महाराजा गर्ल्स इंटर कॉलेज में गीता जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया
मथुरा अभी न्यूज़ ( बृजवासी ) सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान द्वारा शुक्रवार को श्रीमद्भागवत गीता जयंती की पूर्व बेला पर महाराजा गर्ल्स इंटर कॉलेज में गीता जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर 120 छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।और छात्राओं में श्रीमद्भागवत गीता श्लोक सुनाए।
कार्यक्रम में मौजूद विद्वानों ने गीता के श्लोक को लेकर छात्राओं प्रश्न पूछे जिस पर बच्चों ने बड़ी नम्रता पूर्वक उनका उत्तर दिया, जिसमें से 6 बच्चे, 3 सीनियर वर्ग के एवं तीन जूनियर वर्ग के बच्चों को सम्मान पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।और समस्त बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम मुख्य अतिथि कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी द्वारा बच्चों को श्रीमद् भागवत ज्ञान दिया गया और कहा गया कि बच्चों को श्रीमद्भागवत गीता के 200 श्लोकों को जरूर सुनना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान
सचिव नारायण प्रसाद शर्मा, पीपी शर्मा, मुकुट मणि शर्मा,बिहारी लाल गोस्वामी, डॉक्टर जमुना शर्मा, डॉक्टर सीमा शर्मा प्रधानाचार्य, एवं अन्य समाज के प्रबुद्ध गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।