बंदियों के हृदय परिवर्तन के लिए श्री राम कथा का जिला कारागार में हुआ आयोजन
मथुरा अभी न्यूज़ ( बृजवासी ) मथुरा के जिला कारागार में शुक्रवार को श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ । यह राम कथा तीन दिवसीय मथुरा के जिला कारागार में आयोजित की जा रही है जिससे कि जेल में निरुद्ध बंदियों के हृदय परिवर्तन हो सके और वह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के सिद्धांतो को अपना कर अपने आगे का जीवन समाज की मुख्यधारा से जोड़ सके ।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की नगरी अयोध्या धाम से श्री कृष्ण की नगरी मथुरा के जिला कारागार में पहुंची श्री राम कथा प्रवक्ता देवी राज राजेश्वरी द्वारा रामचरितमानस श्री राम कथा का पाठ किया जा रहा है जिसमें जेल में निरुद्ध बंदियों का हृदय परिवर्तन हो सके श्री राम कथा सुन रहे निरुद्ध बंदी व पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी श्री राम का गुणगान करते हुए नजर आई और भक्ति विभोर दिखाई दिए ।
बता दे कि मथुरा के जिला कारागार में आयोजित हो रही तीन दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ शुक्रवार को जेल अधीक्षक बृजेश कुमार सहित गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलन कर की, सबसे पहले जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार ने मानस पाठ को सर पर रख व्यास पीठ तक ले गए जहां विधिविधान से पूजन v संकल्प कराया गया ।
जेल अधीक्षक बृजेश कुमार का कहना है कि राष्ट्र नायक श्री प्रभु श्री राम है और श्री रामचंद्र जी के आदर्शों पर चलने के लिए हर कोई व्यक्ति प्रयास करता है। इसी को लेकर मथुरा के जिला कारागार में श्री राम कथा का आयोजन कराया जा रहा है जिससे कि जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों का हृदय परिवर्तन हो सके, और वह भी गलत काम छोड़कर प्रभु श्री राम के पद चिन्हों पर चलें,
जेल अधीक्षक ने बताया कि शासन के निर्देश है कि जिला कारागार में निरुद्ध रह रहे कैदियों के लिए रचनात्मक और सोच के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएं इसी को लेकर मथुरा के जिला कारागार द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया गया है और निरुद्ध बंदियों के लिए तीन दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है, जेल में निरुद्ध महिला बंदियों के अलावा पुरुषों भी इस राम कथा को सुन रहे। इसके अलावा जेल के बैरकों को में साउंड सिस्टम की व्यवस्था कराई गई है। जिससे कि वह भी रामचरित्र मानस श्री राम कथा को सुन सके और अपना हृदय परिवर्तन कर सके।
यह रामकथा जेल प्रशासन द्वारा आयोजित कराई गई हे जिला कारागार में आयोजित हो रही श्री रामकथा में शनिवार को जिला कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति शिरकत करेंगे।