महिला चिकित्सक के अकाउंट को हैक करने वाले दो शातिर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मथुरा अभी न्यूज़ ( बृजवासी ) महिला चिकित्सक के बैंक अकाउंट को हैक करके 9 लाख से अधिक की लगभग 9 माह पूर्व की गई थी ठगी, गोविंद नगर पुलिस ने ठगी के आरोप में दो शातिर ठगों को किया गिरफ्तार
बता दें कि वृंदावन रोड स्थित राधेश्याम मल्टी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल की चिकित्सक डॉक्टर आरती गुप्ता के बैंक अकाउंट हैक करके 14 बार ट्रांजैक्शन कर 9लाख 42954 रुपए ठगों ने अकाउंट से पार कर लिए थे महिला चिकित्सक आरती गुप्ता ने थाना गोविंद नगर मैं 5 मार्च 2022 को एक मुकदमा पंजीकृत कराया था इस मामले में पुलिस शातिर ठगों की तलाश कर रही थी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में भी एक अभियान चलाया जा रहा था इसी अभियान के क्रम में थाना गोविंद नगर प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ साइबर क्राइम यूनिट की मदद से ठगी करने वाले दो ठगों को जाल बिछाकर धर दबोचा, पुलिस ने बताया कि जयपुर सिटी निवासी मौहम्मद मौहसिम और जिला सागर जयपुर निवासी गिरीश को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है दोनों ही आरोपियों के पास से दो मोबाइल 3 क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं।
