30 C
Mathura
Thursday, September 26, 2024

मुकेश अंबानी के युवाओं को 4G, 5G डाटा छोड़ने के लिए क्यों कहा, जानिए खबर

आज के इस तकनीक की तेज रफ्तार होती दुनिया पर युवाओं की बढ़ती निर्भरता और साथ ही उसके प्रति बढ़ते आकर्षण के बीच देश के सबसे बड़े उद्योगपति और सस्ते डेटा के युग से परिचय कराने वाले मुकेश अंबानी ने बड़ी सीख दी है |


दरअसल आपको बता दें कि उन्होने कहा कि समाज में युवाओं के लिए 4जी या 5जी से कहीं खास उनके माताजी और पिता जी है |


क्युकि इस तेज रफ्तार जिंदगी में परिवार को भूलने के बढ़ते चलन के बीच अंबानी ने पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह में छात्र छात्राओं को ये सीख दी है |
यहां पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख के मुताबिक भले दीक्षांत समारोह का दिन छात्रों का है लेकिन आपके माता-पिता को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है |

यह उनके जीवन भर का सपना है और इसलिए बच्चों को अपने माता-पिता के त्याग को नहीं भूलना चाहिए |


इसके अलावा उन्होने कहा कि युवा फिलहाल 5जी को लेकर उत्साहित हैं लेकिन माताजी और पिताजी से बड़ा कोई और जी नहीं है |


मुकेश अंबानी दरअसल पंडित दीनदयाल विश्वविद्यालय के संचालक मंडल के अध्यक्ष हैं तथा पूर्व नौकरशाह हसमुख अधिया संस्था की स्थायी समिति के चेयरमैन भी हैं |


जिसके चलते उन्होंने इस मौके पर टाटा समूह के एन चंद्रशेखन की तारीफ करते हुए कहा कि एन चंद्रशेखरन ने नमक से लेकर सॉफ्टेवयर बनाने वाले समूह की हाल के वर्षों में शानदार वृद्धि की पटकथा लिखी है |


इस दीक्षांत समारोह में चंद्रशेखरन के साथ मंच साझा करते हुए अंबानी ने कहा कि उनके नेतृत्व में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में टाटा समूह के बड़े कदम प्रेरणादायक हैं और अंबानी विश्वविद्यालय के संचालन मंडल के अध्यक्ष हैं जबकि टाटा संस के प्रमुख दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि थे |

उन्होंने हाल के वर्षों में टाटा समूह की शानदार वृद्धि की पटकथा लिखी है और वहीं बच्चों को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 2047 तक 13 गुना बढ़कर 40,000 अरब डॉलर पर पहुंच सकती है |


फिलहाल भारत अभी दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और वर्तमान में केवल अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी के पीछे है |उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अमृत काल के दौरान देश आर्थिक विकास और अवसरों में एक अभूतपूर्व बदलाव दिखेगा |


उन्होंने कहा, स्वच्छ ऊर्जा, जैव-ऊर्जा और डिजिटल क्रांति जैसी तीन महत्वपूर्ण क्रांतियां आने वाले दशकों में भारत की आर्थिक वृद्धि की अगुवाई करेंगी | जिससे हमारा देश अत्यधिक वृद्धि करेगा |

Latest Posts

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय...

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम मथुरा। भक्ति वेदांता गुरुकुलम एण्ड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के...

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम...

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा मथुरा। आत्महत्या निरोध को लेकर संस्कृति विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक सेमिनार का...

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

Related Articles