30 C
Mathura
Thursday, September 26, 2024

अपने जमाने के टॉप एक्टर जिनके ऊपर आज हो गया करोड़ों का कर्जा, जानिए खबर

बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐसी महान हस्तियां है जिन्हें आज भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है और इन्ही में एक नाम टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बुआ का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस उपासना सिंह का आता है, जिनपर एक करोड़ से ज्यादा के कर्जे हैं |


वहीं अब इसी बीच कपिल शर्मा की बुआ उपासना सिंह ने मिस यूनिवर्स हरनाज पर ऐसा आरोप लगाया है जिसे सुन आप लोग भी यह सोचने पर मजबूर हो जायेगें कि कोई किसी के साथ ऐसा कैसे कर सकता है |


दरअसल आपको बता दें कि उपासना सिंह ने एक पंजाबी फिल्म के प्रचार के लिए हुए करार का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाते हुए मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था जिसमें एक्ट्रेस उपासना सिंह ने चंडीगढ़ जिला अदालत में एक दीवानी मुकदमा दायर किया है | जिसमें मिस यूनिवर्स हरनाज संधू द्वारा करार के कथित उल्लंघन के लिए उनसे हर्जाना मांगा गया है |


आपको बता दे की हरनाज संधू ने पंजाबी फिल्म ‘बाई जी कुट्टांगे’ में मुख्य भूमिका निभाई थी |


वहीं अब उपासना सिंह ने बताया है कि उन पर एक करोड़ रुपये का कर्ज है |
उन्होंने कहा की मेरी फिल्म 27 मई को रिलीज होने वाली थी और हमारे लिए वो दिन काफी खास था | उस दिन हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था और हम सभी ने साथ में पार्टी की थी क्यूंकि हर कोई जानता है कि मैं उसके कितना करीब थी लेकिन जब मैंने उसे कहा कि फिल्म के प्रमोशन के लिए करीब 27 मई के बाद की तारीखे रखी हैं तो अचानक ही उसने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया | फिर मैंने मैसेज और कई मेल्स भी किए, लेकिन हरनाज का कोई जवाब नहीं आया |


इसके बाद उपासना ने बताया की मैंने उसे फिल्म का पोस्टर भी भेजा और सोशल मीडिया पर शेयर करने को कहा लेकिन उसने वो भी नहीं किया | मुझे ये सब बहुत अजीब लग रहा था |

उपासना सिंह ने आगे कहा की मैंने उससे रिक्वेस्ट भी की लेकिन मुझे लगा कि हो सकता है अभी खिताब जीता है तो किसी वजह से ऐसा नहीं कर पा रही होगी | मैंने फिल्म की रिलीज डेट को 19 अगस्त कर दिया लेकिन उसके बाद भी हरनाज से कोई जवाब नहीं आया |


फिर हरनाज ने मेरे फ्रेंड सर्कल में सभी को इग्नोर करना शुरू कर दिया था और किसी ने उसे कॉल करके कहा कि दुबई में एक शो है तो उसने बात की लेकिन जब मेरी फिल्म का टॉपिक छिड़ा तो उसने तुरंत कॉल कट कर दिया |


लेकिन अब मैंने उसे नोटिस भेजा है कि अगर उसने मुझे डेट्स नहीं दी तो मैं उसके खिलाफ केस कर दूंगी | दरअसल मैं फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स खो चुकी हूं क्योंकि पहले उन्हें पता था कि हरनाज फिल्म में हैं लेकिन अब नहीं और बाकी लोगों को फिल्म में पैसा लगाना था, मुझे नहीं |

आज इस फिल्म को रिलीज करने के लिए मेरे ऊपर एक करोड़ 60 लाख का कर्ज है और ये सब हरनाज की वजह से क्योंकि उसके पीछे हटने की वजह से बाकी लोग भी पीछे हो गए हैं | मेरी फिल्म लेट हो रही है और पहले जो भी पोस्टर्स और प्रमोशन हुए थे वो सब पैसा बर्बाद हो गया है और मेरे ऊपर बहुत कर्ज है | मैंने कभी सोचा नहीं था कि वो मेरे साथ ऐसा करेगी |


क्यूंकि मैंने हरनाज को पंजाबी फिल्म ‘बाई जी कुट्टांगे’ में एक्टिंग करने का मौका दिया था और इतना ही नहीं मैंने फिल्म ‘यारा दियां पू बरन’ भी बनाई थी जिसमें हरनाज ने बतौर हीरोइन एक्टिंग की थी लेकिन उसने मेरे साथ बिल्कुल अच्छा नहीं किया |

अब उपासना सिंह ने दावा किया है कि साल 2021 की मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो एलएलपी के साथ अपने करार के तहत फिल्म के प्रचार के लिए व्यक्तिगत रूप से खुद को उपलब्ध कराना था लेकिन उन्होंने इसके लिए डेट्स देने से इनकार कर दिया, जिसके चलते ही उन्होंने हरनाज के ऊपर केस किया है |

Latest Posts

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय...

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम मथुरा। भक्ति वेदांता गुरुकुलम एण्ड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के...

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम...

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा मथुरा। आत्महत्या निरोध को लेकर संस्कृति विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक सेमिनार का...

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

Related Articles