ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन को उमड़ी भीड़, सम्पर्क मार्गों पर लगीं लम्बी लाइन
मथुरा अभी न्यूज़( राहुल ठाकुर,वैभव भारद्वाज ) धर्म नगरी वृंदावन में आने वाले श्रद्धालु भक्तों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को भक्तों का सैलाब इस कदर उमड़ पड़ा कि श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के आसपास के क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते स्थानीय लोगों का भी घर से निकलना मुश्किल हो गया। जिसके कारण लोगों को प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाएं रास नहीं आ रही हैं। बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत की घटना के बाद से जिला प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से लगाता प्रयास में जुटे हुए हैं। प्रशासन द्वारा व्यवस्था बनाने के लिए किए जा रहे हैं नए-नए प्रयोगों के तहत अब श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने के साथ ही मंदिर में रोक रोककर और कम संख्या में प्रवेश कराया जा रहा है। जिसके चलते मंदिर के आंतरिक परिसर में तो भीड़ का दबाब कम हो गया है। लेकिन मंदिर के बाहर संपर्क मार्गों पर लंबी-लंबी लाइने लगने लगी हैं। इतना ही नहीं शनिवार को भीड़ अधिक होने के कारण विद्यापीठ से फोगला आश्रम तक एवं दाऊजी तिराहा से बनखंडी मार्ग पर मोटा गणेश मंदिर तक यानी कहीं आधा तो कहीं 1 किलोमीटर तक भक्तों की लाइन लग गई। जिससे लाइन में लगे भक्तों को परेशानी के साथ ही स्थानीय लोगों को भी आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
