बृज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल(बी०एन०पी )एडुकेशन सेंटर, मथुरा ने 97 % प्रतिशत विद्यार्थियों को UP CHO (Govt. Job)2022 की भर्ती सफलता दिलाई
मथुरा अभी न्यूज़ ( राहुल वर्मा ) बृज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल(बी०एन०पी )एडुकेशन सेंटर, मथुरा ने 97 % प्रतिशत विद्यार्थियों को UP CHO (Govt. Job)2022 की भर्ती सफलता दिलाई जिसमे प्रीती शर्मा, अंजली ठाकुर, प्रबल कुमार,चंदन सिंह पाल, दीपाली सिंह, योग्यता सिंह,सुमित्रा तनवर, खुशबू कुमारी , ज्योति सुमन,आरती भगेल, सोनवीर सिंह, प्रवीन कुमार, रवि कुमार, चयनित होकर सेंटर तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया
बीएनपी एजुकेशन सेंटर का पूरा परिवार सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है
मनोज कुमार शर्मा (डायरेक्टर)
सुनील उपाध्याय( डायरेक्टर)
सौरभ शर्मा (प्रबंधक)
मनमोहन शर्मा (कोऑर्डिनेटर)
Faculty Gaurav pandit sir, kapil sir, kuldeep sir, kanhaiyalal sir