गौ माता की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय नागरिक का कर्तव्य — खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ।
मथुरा अभी न्यूज़ ( सीमा शर्मा ) विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग की जिला व महानगर की नवनियुक्त कार्यकारिणी का गठन अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्लविद्या केंद्र लाजपत नगर मथुरा पर 7 नवंबर 2022 को शाम 4 बजे किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र देपुरिया जी बृज प्रांत संयोजक विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग , श्री जितेंद्र रावत जी ब्रज प्रांत सह संयोजक ,श्री विकास पंडित जी ब्रज प्रांत सह संयोजक ,श्री अभिषेक ठाकुर जी विभाग संयोजक ,श्री हेमंत कुमार जी विभाग मंत्री ,श्री आकाश ठाकुर जी विभाग उपाध्यक्ष ,इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने कहा की गौ माता की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए क्योंकि गौ माता को भारत में एक पूजनीय दर्जा दिया गया है जिसमें 33 कोटी देवी देवताओं का निवास होता है ब्रज क्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण ने गौ माता की बहुत सेवा की है और भगवान श्री कृष्ण को गौमाता से अत्यधिक प्रेम था कहते हैं जो भी व्यक्ति गौ माता की पूरे मन से सेवा करता है उसको भगवान के धाम की प्राप्ति होती है और उसके जीवन के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं प्रत्येक युवाओं को यह संकल्प लेना चाहिए कि गौ माता की रक्षा के लिए हम सब एक हो और गौ हत्या को रोक कर उसकी रक्षा करें चाहे उसकी रक्षा में हमारी जान क्यों न चली जाए ।।विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग मथुरा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शिशुपाल ठाकुर उर्फ नारायण व विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग महानगर नवनियुक्त अध्यक्ष प्रशांत राजपूत बने सभी नवनियुक्त गौ रक्षा विभाग कार्यकारिणी के सदस्यों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गई।। इस मौके पर लक्ष्य पहलवान, जयभगवान पहलवान, जग्गा पहलवान, मनोज पहलवान, विष्णु पहलवान, चंदू पहलवान, सीएम पहलवान, मनवीर पहलवान, योगेश्वर पहलवान, अंकित पहलवान, जयपाल पहलवान, अंश पहलवान, पुण्य पहलवान, प्रणव पहलवान, आदि उपस्थित थे ।।
![गौ माता की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय नागरिक का कर्तव्य --- खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-08-at-11.17.41-AM-1024x687.jpeg)