विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का जिले में 10,000 हित चिंतक बनाने का लक्ष्य
मथुरा अभी न्यूज़ ( राहुल सक्सेना ) विश्व हिंदू परिषद के देशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड कोसीकलां के तोताराम मंदिर में हितचिंतक अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत शिरोमणि देवानंद, थाना प्रभारी अनुज राणा, विहिप के जिला मंत्री देवेंद्र और पूर्व जिलाध्यक्ष बच्चू सिंह ने दीप प्रज्वलित कर अभियान का प्रारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप के वरिष्ठ नेता आर. एन. भारद्वाज ने की।
कार्यक्रम संचालक बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक गुप्ता ने जानकारी दी कि यह अभियान कार्यक्रम 20 नवंबर 2002 तक चलेगा और इस दौरान कोसीकलां और इसके निकटवर्ती समस्त ग्रामों में हितचिंतक बनाए जायेंगे। अधिकांशतः समस्त संगठनों और दलों में सदस्य बनाने का कार्य किया जाता है। लेकिन एकमात्र विहिप ही ऐसा हिंदूवादी संगठन है, जिसमें विहिप के त्रिवार्षिक अभियान के अंतर्गत राष्ट्र हितार्थ और धर्म रक्षार्थ हितचिंतक बनाने का कार्य वृहद स्तर पर किया जाता है। ऐसा करके ही हम अपने देश और सनातन धर्म को मजबूत और सुरक्षित बना सकते हैं।
संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं क्षेत्रीय विशेष संपर्क प्रमुख विहिप राघवेंद्र जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह विहिप का हितचिंतक अभियान ही है जिसके कारण देश और धर्म के शुभचिंतक लोगों को एक साथ राष्ट्र और धर्म सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है।
कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी कमल किशोर वार्ष्णेय तरुण सेठ ताराचंद शर्मा मनोज ढल हेमंत दीक्षित सतीश बाल्मीकि कार्यक्रम व्यवस्था प्रमुख मनोज सक्सैना, नगर अध्यक्ष शिवकांत चौधरी, नगर मंत्री महेश पाल, दिनेश सैनी, अनिल जी, चंद्रवर्धन अग्रवाल, पं. राधाकृष्ण शास्त्री, कपिल खंडेलवाल, रमेश सैनी, सहित सैकड़ों हिंदूवादी कार्यकर्ता,भाजपा नेता, समाजसेवी उपस्थित थे।
![विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का जिले में 10,000 हित चिंतक बनाने का लक्ष्य](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/11/Capture-15-1024x576.png)