कहते है की प्यार करने वालों के लिए सरहदें मायने नहीं रखतीं क्योंकि प्यार में इंसान सब कुछ भूल जाता है | इसी कड़ी में ऐसी ही एक और प्रेम कहानी सामने आई है जहाँ इंग्लैंड के मैनचेस्टर की रहने वाली हैना की दोस्ती सोशल मीडिया पर आगरा के पालेंद्र सिंह से हो गई जो की बाद में प्यार में बदल गई |
हैना का प्यार इतना ज्यादा था की हैना अपने प्यार के लिए सात समंदर पार से आगरा आ गईं और यहां गांव में प्रेमी पालेंद्र से शादी कर ली |
दरअसल आपको बता दें कि हैना पेशे से नर्स हैं और हिंदू संस्कृति से बेहद प्रभावित हैं | जब उसकी दोस्ती हिंदुस्तान के पालेंद्र से हुई तो दोनों सोशल मीडिया एप पर धार्मिक पाडकॉस्ट शेयर करते थे |
दूसरी तरफ आपको बता दे की पालेद्र सिंह आगरा की प्राइवेट कंपनी में सेल्स मैनेजर हैं | उन्होंने बताया कि कोरोना की पहली लहर के दौरान वह सोशल मीडिया पर अपने पाडकॉस्ट शेयर किया करता था और उसी दौरान मैनचेस्टर की हैना के संपर्क में आया | फिर दोनों ने एक-दूसरे के धार्मिक विचारों से प्रभावित हुए और इसके बाद इंस्टाग्राम आईडी और टेलीग्राम की आईडी शेयर की और बात आगे बढ़ती चली गई |
फिर उनकी बातें इतनी आगे बढ़ते चली गई थी कई सालों तक बात करने के बाद उनका प्यार और गहरा होता चला गया और इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति और दोनों परिवारों की सहमति के बाद शादी करने का फैसला लिया |
दोनों की की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ गांव में ही संपन्न हुई | हैना हिंदी नहीं जानती तो उन्होंने अंग्रेजी में हिंदू रीति-रिवाज को बारीकी से समझा | जिसके बाद दुल्हन हैना ने बताया कि उसको भारतीय संस्कृति और हिंदू रीति-रिवाज बहुत अच्छे लगते हैं और वह उनसे प्रभावित है |
वह जल्दी हिंदी सीखेंगी और पूरी तरह भारतीय परिवार के परिवेश में खुद को ढालने का प्रयास करेंगी और आने वाले सातों जन्म तक अपने पति पालेंद्र का साथ निभाएंगी |
फिलहाल यह अनोखी शादी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है |