32.1 C
Mathura
Tuesday, September 24, 2024

5 में डेढ़ सौ किलोमीटर चलती है बाइक, दो सगे भाइयों ने कर दिखाया कमाल, जानिए पूरी खबर

बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर जहां सभी की चिंता बढ़ रही है वहीं इस कड़ी में अब इस समस्या को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले दो भाईयों ने ऐसी बाइक बनाई है जो एक बार की चार्जिंग में डेढ़ सौ किलोमीटर चलेगी और इसको चार्जिंग करने में भी मात्र 5 रुपये का खर्च आएगा |


जी हाँ, दरअसल आपको बता दें कि 16 साल के अक्षय और 21 साल के आशीष ने यह कर दिखाया है |


बता दे की अक्षय पॉलिटेक्निक के छात्र हैं और आशीष एमए की पढ़ाई कर रहे हैं और दोनों ही सगे भाई हैं | उन्होंने बताया की ई-बाइक बनाने का सारा टेक्निकल काम अक्षय ने देखा है क्योंकि वह पॉलिटेक्निक पढ़ रहे हैं और टेक्निकल चीज का सारा ज्ञान है |

उसने ई-बाइक बनाने के लिए अलग-अलग जगह से पार्ट्स को इकट्ठा किया और फिर कुछ नए और कुछ पुराने सामान को इकट्ठा कर इस ई- बाइक को तैयार किया गया है | इस ई-बाइक का नाम तेजस रखा गया है क्योंकि आशीष कहते हैं कि जब भी यह बाइक निकलती थी तो लोग कहते थे कि रॉकेट और मिसाइल की तरह लगती है |


इसके आलावा आशीष कुमार का कहना है कि उसने अपने पिता से बुलेट मोटरसाइकिल मांगी तो उसके पिता ने कहा कि कौन बुलेट देखता है और इसके बाद उसको लगा कि कोई ऐसी मोटरसाइकिल या बाइक बनानी चाहिए जिसको सब लोग देखें और जिसके बाद उसने इस बाइक को बनाने की ठानी और आज वह खुश है कि उन्होंने ऐसी बाइक बनाई |


इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जब वे तेजस को लेकर निकलते हैं तो सभी लोग उसके बारे में पूछते है और देखते हैं की इस ई-बाइक को बनाने की लागत लगभग 35 हजार रुपये आई है और बाइक के फीचर्स की बात करें तो मात्र 5 रुपए में इस बाइक की बैटरी चार्ज हो जाती है |पूरी बैटरी चार्ज होने में करीब 7 घंटे लगते हैं और लगभग एक यूनिट इसकी बैटरी चार्ज करने में बिजली का खर्च आता है |


लगभग 7 घंटे की चार्जिंग के बाद यह बाइक डेढ़ सौ किलोमीटर तक सफर तय कर सकती है |


इस बाइक में बैक गियर भी लगता है | इसको बनाने के लिए पीवीसी का इस्तेमाल किया गया है और बाइक में बैटरी लगाई गई है | बाइक में स्पीड कम ज्यादा करने के लिए भी एक बटन दिया गया है और ई-बाइक की अधिकतम स्पीड 60 से 65 किलोमीटर प्रति घंटा की है |


फिलहाल यह बाइक सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है और सभी के द्वारा इस बाइक को बहुत पसंद है जा रहा है |

Latest Posts

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय...

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम मथुरा। भक्ति वेदांता गुरुकुलम एण्ड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के...

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम...

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा मथुरा। आत्महत्या निरोध को लेकर संस्कृति विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक सेमिनार का...

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

Related Articles