कोसी रेलवे स्टेशन का रैलवे जीएम ने किया निरीक्षण, खामियां मिलने पर कर्मचारियों को फटकारा
मथुरा अभी न्यूज़ ( राहुल सक्सेना ) कोसीकला रैलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य की जांच को लेकर उत्तर मध्य रैलवे के जीएम प्रमोद कुमार ने रैलवे के अधिकारियों एवम कर्मचारियों के साथ का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान एक खामियां देखें और कर्मचारियों को लताड़ा।
जीएम प्रमोद कुमार ने प्लेटफार्म, रैलवे स्टेशन पर बने पानी के नल, स्टेशन परिसर, ओवरब्रिज, प्रवेश निकास द्वार सहित स्टेशन पर उतरने वाली सीढ़ियों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस मौके पर रैलवे स्टेशन पर हुए निर्माण कार्य के सभी संबधित अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान रैलवे जीएम को निर्माण कार्य मे कई खामियां पाई गई। जिनको लेकर नाराजगी जताते हुए मोके पर मौजूद निर्माण कार्य से सम्बंधित अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। ओर जल्द ही निर्माण कार्य मे लगाई गई सामिग्री को सही तरीक़े से लगाकर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मीडिया को जानकारी देते हुए रैलवे जीएम प्रमोद कुमार ने बताया कोसी कलां रेलवे स्टेशन जनपद मथुरा का मुख्य स्टेशन है जिस को बेहतर बनाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं।