भगवान खाटूश्याम जी के जन्मोत्सव पर छाता कस्बे के बरसाना रोड पर हुआ खाटूश्याम जी का जागरण
मथुरा अभी न्यूज़ ( प्रताप सिंह ) छाता कस्बे के बरसाना रोड पर भगवान खाटूश्याम जी के जन्मोत्सव पर श्याम सावरिया मित्र मंडल द्वारा एक विशाल जागरण का आयोजन किया गया। वही खाटू बाबा के जागरण में आयोजकों द्वारा विधिवत पूजन के साथ अग्नि की लो को प्रज्वलित कर जागरण का शुभारंभ किया गया। दीपक म्युजिकल ग्रुप के गायक कलाकारों द्वारा भगवान खाटूश्याम जी के भजनों पर सभी भक्तजनो ने जमकर आनंद लिया। वही आयोजकों द्वारा आये हुए आगुन्तको का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। श्याम सावरिया मित्र मंडल द्वारा होने वाले निकाय चुनावों में अपना भाग्य आजमा रहे चैयरमैन प्रत्याशियों के दुपट्टा व खाटू बाबा की तसवीर भेट कर स्वागत किया गया। वही दीपक म्युजिकल ग्रुप में खाटू बाबा की भक्त सुमन तंवर ने अपने भजनों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया । छाता कस्बे में पहली बार हुए भगवान खाटूश्याम जी के जागरण में हजारों की संख्या में कस्बा वासियों ने भाग लिया और खाटू बाबा के भजनों पर जमकर नृत्य किया। वही श्याम सावरिया मित्र मंडल द्वारा सभी गायक कलाकरों का भी दुपट्टा व तस्वीर भेट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व चैयरमैन ठाकुर राजपाल सिंह , चैयरमैन प्रत्याशी दिगम्बर चौधरी , भगवान दास गुप्ता , रतन कुमार गुप्ता , विष्णु जादोंन समेत श्याम सावरिया मित्र मंडल के सभी कार्यकर्ता व नगर के गणमान्य लोगों ने भगवान खाटूश्याम के दरबार मे हाजरी लगाई।
![भगवान खाटूश्याम जी के जन्मोत्सव पर छाता कस्बे के बरसाना रोड पर हुआ खाटूश्याम जी का जागरण](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/11/Capture-5-1024x576.png)