परिक्रमा लगाकर थके हारे श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर बोले जय हो तेरी कान्हा
मथुरा अभी न्यूज़ ( बृजवासी ) कान्हा की नगरी में कोई धार्मिक आयोजन हो और भंडारा न लगे ऐसा हो ही नहीं सकता है। वैसे भी मथुरा को श्रीकृष्ण का वरदान है कि यहां कोई भूखा नहीं रहेगा। यही कारण है कि यहां पूरे साल कोई न कोई धार्मिक आयोजनों के साथ भंडारे भी होते है। आज पूरे भारतवर्ष में देवोत्थान एकादशी का पर्व मनाया जा रहा है। बात ब्रज नगरी मथुरा की करें तो मथुरा में बड़े ही भक्ति भाव और संकीर्तन करते हुए लाखों श्रद्धालु तीन वन, व मथुरा वृंदावन की परिक्रमा लगा रहे है। गुरुवार की शाम से ही श्रद्धालुओं द्वारा परिक्रमा लगाई जा रही है जो कि शुक्रवार की देर रात तक लगाई गई। लाखों की संख्या में परिक्रमा लगाने आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम मथुरा पुलिस द्वारा किए गए हैं। वही बात श्रद्धालुओं की सुविधा की जाए तो श्रद्धालुओं की सुविधा का भी समाजसेवियों ने पूरा ध्यान रखा है और समाजसेवियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भी जगह-जगह प्रसादी की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में वृंदावन गेट स्थित चक्रतीर्थ घाट पर युवा मित्र मंडल द्वारा चाय और भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और युवा समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं को सर्दी के मौसम में चाय की सेवा की।
परिक्रमा लगा रहै श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पर भजनों पर जमकर थिरकते हुए नजर आए और वह भगवान की भक्ति में सराबोर नजर दिखाई दिए और प्रभु की आस्था की आगे श्रद्धालु परिक्रमा की थाकन भी भूल गए।और श्रद्धालु भजनों पर जमकर झूमते रहे।वही कान्हा के भजनों के अलावा खाटू श्याम का जन्मदिन और फिल्मी गीतों पर युवा मित्र मंडल के सदस्य व परिक्रमारथी जमकर झूमे।
वही इस आयोजन के संबंध में युवा मित्र मंडल के संस्थापक शेखर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि चक्रतीर्थ घाट स्थित भदेश्वर मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष में भंडारे का आयोजन किया गया है। और इस बार यह 11वां भंडारा आयोजित किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के प्रसाद की व्यवस्था की गई है।