आजकल सोशल मीडिया पर एक लव स्टोरी बेहद वायरल हो रही है क्यूंकि यहां 20 साल की एक स्टूडेंट को अपने टीचर से प्यार हो गया और टीचर को दिल की बात बताने के लिए लड़की ने बहुत इंतजार किया. क्योंकि टीचर उन्हें इग्नोर करते थे लेकिन फिर लड़की एक दिन मौका पाकर टीचर को प्रपोज कर दिया और फिर दोनों ने शादी कर ली |
आपको बता दें कि यहां लड़की ने कहा कि टीचर का लुक और पर्सनालिटी उन्हें बहुत पसंद आ गया था | उम्र में 32 साल के अंतर की वजह से रिश्तेदारों ने इस शादी को लेकर काफी नाराजगी भी जताई |लेकिन फिर भी दोनों ने एक-दूजे के होने का फैसला कर लिया |
यह पूरी कहानी एक पाकिस्तानी कपल की है | 20 साल की जोया नूर को 52 साल के साजिद अली को प्यार हो गया | जोया एक कॉलेज से बी.कॉम. कर रही थीं और साजिद वहीं टीचर हैं | जोया को साजिद की लुक और पर्सनालिटी इतनी प्रभावशाली लगी कि वह साजिद को दिल दे बैठीं |
ये सारी बात एक इंटरव्यू में जोया ने बताई उन्होंने कहा की शुरुआत में साजिद ने मुझे बहुत इग्नोर किया, लेकिन एक दिन मैंने साजिद से मोहब्बत का इजहार कर दिया |
यहां मैंने उनसे कहा कि आप मुझे अच्छे लगते हैं और मैं आपसे शादी करना चाहती हू |
फिर जोया के प्रपोजल पर साजिद ने उम्र में बड़े अंतर की बात कहकर सोचने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा और इस एक हफ्ते के दौरान साजिद को भी जोया से प्यार होने लगा और फिर अंत में दोनों ने शादी कर ली |