कहते हैं कि हम सभी के लिए रिश्ते की लम्बी उम्र के लिए शारीरिक आकर्षण जरूरी है | तो अब इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन ने काफी बड़ा बयान दिया | दरअसल आपको बता दें की अभिनेत्री ने यह बात पोडकास्ट वॉट द हेल नव्या के दौरान अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ बातचीत करते वक्त कही |
उन्होंने कहा कि कोई भी रिश्ता सिर्फ प्यार, ताजी हवा और समायोजन पर नहीं टिक सकता, इसके लिए शारीरिक आकर्षण बेहद जरूरी होता है |
यहां उन्होंने इतना ही नहीं कहा, अभिनेत्री ने यह तक कह डाला कि उन्हें नातिन नव्या नवेली नंदा का बिना शादी का बच्चा होने तक से भी कोई समस्या नहीं है |
इसके बाद अभिनेत्री आगे कहती हैं की निश्चित रूप से हम ऐसा कभी नहीं कर सकते थे | हम इसके बारे में सोच भी नहीं सकते थे लेकिन मेरे बाद की युवा पीढ़ी, श्वेता की पीढ़ी, नव्या की पीढ़ी ऐसा कर सकती है | यदि आपके बीच शारीरिक संबंध हैं और उसके बाद भी आपको लगता है कि यह रिश्ता नहीं चल पाएगा तब आप चीजें बदल सकते हैं |
उन्होंने सभी युवा पीढ़ी से कहा की मैं इसे बहुत अलग तरीके से देख रही हूं | आज लोगों के अंदर रोमांस की कमी है इसलिए मुझे लगता है कि आपको अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करनी चाहिए |
आपको चर्चा करनी चाहिए और कहना चाहिए की मैं आपके बच्चे की मां बनना चाहती हूं क्योंकि मैं आपको पसंद करती हूं और मुझे लगता है कि आप अच्छे हैं तो चलिए शादी करते हैं क्योंकि यही समाज का कहना है |
मुझे कोई समस्या नहीं है अगर नव्या की बिना शादी के बच्चे हों मुझे वास्तव में कोई समस्या नहीं है |फिलहाल बॉलीवुड की इतनी बड़ी अभिनेत्री का सोशल मीडिया पर यह हैरतअंगेज बयान बहुत तेजी से वायरल हो रहा है |