कहासुनी पर हुआ विवाद एक पक्ष ने दुसरे पक्ष चढ़ाया ट्रैक्टर, युवक हुआ जख्मी जिला अस्पताल में किया भर्ती
मथुरा अभी न्यूज़ (प्रताप सिंह ) थाना जैत क्षेत्र के गांव नगला बिहारी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया , विवाद में एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के धर्मपाल को ट्रैक्टर से रौंद दिया ,जिससे धर्मपाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया विवाद की सुचना मिलते ही डायल 112 व इलाका पुलिस पहुंच गई और घायल धर्मपाल को जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वही पुलिस जांच मामले की जाँच में जुट गईं है वही अस्पताल में भर्ती पीड़ीत धर्मपाल पुत्र घनश्याम ने बताया की हमारा जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है उसी रंजिश के चलते विपक्षी विवेक पुत्र कुमर पाल ने मुझ पर टैक्टर से जानलेवा हमला किया है जबकि अब तो कोई ऐसी बात भी नहीं हुई थी में घर से बाहर किसी काम से जा रहा था वही रास्ते में ये ट्रैक्टर लेकर खड़ा था, हमने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है वही पुलिस ने मेडिकल हो जाने के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।